औरंगाबाद के देव में आयोजित सूर्य महोत्सव 2023 में अपनी प्रस्तुति देते बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य.
पटना/औरंगाबाद. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को अपने म्यूजिकल अवतार से हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद जिले के देव में आयोजित सूर्य महोत्सव, 2023 (Surya Mahotsav 2023 Aurangabad) के उद्घाटन के अवसर पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्य के साथ सुरों की महफिल सजाई और फिल्मी गीत गाते हुये दिखे. इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव बतौर अतिथि मंच पर मौजूद थे. इसी दौरान स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दे रहे सिंगर अभिजीत ने तेजस्वी यादव को माइक दे दिया और उनसे साथ-साथ गाने के लिए कहने लगे.
बस इसके बाद तेजस्वी यादव ने तो अपना म्यूजिकल टैलेंट दिखाना शुरू कर दिया और अभिजीत के साथ बॉलीवुड फिल्म अंजाम का गाना ‘बड़ी मुश्किल है…खोया मेरा दिल है…’ गाने लगे. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान और जुही चावला पर फिल्माया यह गीत तेजस्वी यादव के फेवरेट गीतों में से एक है. तेजस्वी को इसके पूरे बोल याद थे. तेजस्वी यादव ने अपनी इस प्रस्तुति का वीडियो भी खुद ट्विटर पर शेयर किया और लिखा है…
औरंगाबाद जिले के देव में आयोजित सूर्य महोत्सव, 2023 के उद्घाटन के अवसर पर हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्य जी ने आखिरकार सुर में सुर मिलाने पर मजबूर कर ही दिया।
औरंगाबाद जिले के देव में आयोजित सूर्य महोत्सव, 2023 के उद्घाटन के अवसर पर हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्य जी ने आखिरकार सुर में सुर मिलाने पर मजबूर कर ही दिया। pic.twitter.com/XzqWLzX0S8
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 28, 2023
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस अवतार में देखते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई और तेजवी का उत्साहवर्धन करने लगे. तेजस्वी यादव भी इस दौरान अभिजीत के साथ अपनी प्रस्तुति को पूरी तरह से एंजॉय करते नजर दिखे.
बता दें, तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के डिप्टी सीएम बने हैं. वह 2012 से राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हैं. करीब एक साल पहले ही उन्होंने दिल्ली राजश्री से शादी की थी. राजश्री को तेजस्वी यादव का लेडी लक भी माना जाता है. शादी के बाद तेजस्वी यादव ने राजनीतिक रूप से कई सफलताएं प्राप्त की हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav, Tejashwi Yadav, Viral video