होम /न्यूज /बिहार /बाइक है या कार! 1-2 नहीं एक साथ 7 लोगों ने की सवारी, अब खतरों से खेल रहे इस बाइकर का Video हुआ Viral

बाइक है या कार! 1-2 नहीं एक साथ 7 लोगों ने की सवारी, अब खतरों से खेल रहे इस बाइकर का Video हुआ Viral

बिहार के बांका जिले में एक बाइक पर 7 लोग सवारी कर रहे थे.

बिहार के बांका जिले में एक बाइक पर 7 लोग सवारी कर रहे थे.

Bike Viral Video: बाइक पर दो युवाओं के साथ पहले से तीन बच्चे बैठे हुए नजर आते हैं. कुछ ही देर बाद एक महिला भी एक बच्चे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बांका जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक बाइक पर सात लोग सवारी करते नजर आ रहे हैं.
बाइक सवार युवक सभी को बाइक पर बिठाकर अपने गंतव्य की ओर निकल गया.

बांका. आपने कार में तो एक साथ 7 लोगों को बैठे देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी एक बाइक पर 7 लोगों को सवारी करते देखा है? नहीं देखा है तो इस खबर में देखिये किस तरीके से बिहार के बांका (Banka) जिले में एक बाइक पर एक साथ 7 लोग सवारी कर रहे थे. दरअसल बिहार के बांका जिले का  एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भागलपुर-हंसडीहा मुख्यमार्ग स्थित बौन्सी में एक बाइक पर एक-दो नहीं बल्कि 7 लोग बैठे नजर आ रहे हैं.

बाइक पर दो युवाओं के साथ पहले से तीन बच्चे बैठे हुए नजर आते हैं. कुछ ही देर बाद एक महिला भी एक बच्चे के साथ बाइक पर बैठ जाती है. जब इस तस्वीर को बाजार में मौजूद लोगों ने देखा तो किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social) पर वायरल कर दिया. इसके बाद भी बाइक सवार युवा सभी को बाइक पर बिठाकरअपने गंतव्य की ओर निकल गया.
" isDesktop="true" id="5329103" >
स्थानीय लोगों ने कहा कि बाइक पर इस तरह से सवारी करने जोखिम भरा है. ऐसा करने से बचना चाहिए. स्थानीय पुलिस की मानें तो समय-समय पर ट्रैफिक नियमों के तहत बाइक सवारों के हेलमेट व अन्य नियमों को फॉलो कराने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाता है. लेकिन, इसके बावजूद भी इस तरह का मामला आना सही नही है. यातायात विभाग (Traffic Department) से जुड़े मोटर यान निरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि यातायात के नियमों के अनुपालन के लिये जागरूकता अभियान के साथ ही कार्रवाई भी की जाती है.

‘तेजस्वी यादव बउआ हैं, डेढ़ साल की उम्र में थे करोड़पति’, सम्राट चौधरी बोले- राम इस देश के संविधान में हैं

बता दें, सड़को पर चलने वालों के जान-माल की सुरक्षा के लिये ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन कराने के लिये सरकार की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है. यही नहीं स्थानीय स्तर पर ट्रैफिक नियमों को इम्पलीमेंट करने के लिये जिला प्रशासन भी कार्रवाई करती रहती है. इसके बाद कुछ लोग ऐसे हैं जो नियमों को ताक पर रखते हुए सड़कों पर फर्राटे भरते दिखते हैं. कई लोग तो 2 लोगों की सवारी वाली बाइक पर 7 लोगों के साथ सवारी करने लगते हैं.

Tags: Banka News, Bihar News, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें