Banka News: सदर अस्पताल में ओटी यानी ऑपरेशन थियेटर की सुविधा 24 घंटे रहेगी.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार
बांका: अगर आप सदर अस्पताल इलाज कराने आ रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. सदर अस्पताल के ओपीडी में अब ओपीडी में दो पालियों में मरीजों का इलाज किया जाएगा. आगामी सोमवार से इसे लागू करने की संभावना है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो पालियों में ओपीडी का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी का संचालन होगा. जबकि दूसरी पाली में दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाएगा. दोनों पालियों में डॉक्टर की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को और भी बेहतर करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के अधीक्षक को पत्र भेजा है.
जानिए रजिस्ट्रेशन की टाइमिंग
विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ओपीडी के रजिस्ट्रेशन के टाइमिंग में भी बदलाव किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन की टाइमिंग अब सुबह 8 बजे से दोपहर के 1.30 बजे तक रहेगी. इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए डॉक्टरों का राउंड सुबह 8.30 बजे से 9 बजे तक हर रोज होगी. शाम में 4.30 बजे से 5 बजे तक रहेगी. मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए हेल्प डेस्क शुरू की जाएगी.
24 घंटे मिलेगी ओटी की सुविधा
सदर अस्पताल में ओटी यानी ऑपरेशन थियेटर की सुविधा 24 घंटे रहेगी. सामान्य दिनों में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओटी की सुविधा होगी, लेकिन आपात स्थिति में 24 घंटे काम करेगी. मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मिशन 60 के तहत अस्पताल में बुनियादी कार्यों के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए भी काम करने रहना है.
.
Tags: Banka News, Bihar Government, Bihar News, Corona patients, Department of Health
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!