बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावर बस्ती में छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है.
बांका. बहन से छेड़खानी का विरोध (Molestation Protest) करना सगे भाई को महंगा पड़ गया. छेड़खानी करने वाले लोगों द्वारा पीड़ित युवती के भाई को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गयी है जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. घटना बांका (Banka) जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावर बस्ती की है. बताया जा रहा है कि गांव की ही प्रियंका कुमारी बीती रात पास के सरस्वती मां की प्रतिमा का दर्शन कर जब अपने घर लौट रही थी. इसी बीच गांव के ही कुछ दबंग (Dabang) अशोक मण्डल, केशो मण्डल, बबलू मण्डल सहित छह लोग भद्दी-भद्दी गली देने लगे और फिर अशोक मण्डल प्रियंका को खींचने लगा.
छात्रा ने बताया कि इस दौरान मेरे हो हल्ला करने करने पर मेरा भाई जब बचाने के लिये सामने आया तब सभी ने मारपीट करते हुए रस्सी से बांधकर पिटाई करने लगे. युवती ने अशोक और केशव मण्डल गलत नियत से अपना कपड़ा फाड़ते हुए हाथ पकड़कर खिंचने का भी आरोप लगाया है. छात्रा ने कहा कि मामला बढ़ता देख जब हमारे परिजनों ने डायल 112 नंबर पर सूचना दी तो रजौन पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर भाई और मुझे उनलोगों से मुक्त कराया.
मिली जानकारी के अनुसार मारपीट और छेड़खानी का आरोप पंचायत की सरपंच के दो पुत्र सहित सांसद प्रतिनिधि के पुत्र सहित छह लोगों पर लगा है. फिलहाल पीड़ित युवती की शिकायत पर रजौन थाना में छह नामजद को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर दिया गया है. इस मामले को लेकर रजौन थनाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
घटना के बाद से इस मारपीट का वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग युवक की बेरहमी से पिटाई की निंदा कर रहे हैं. सबसे हैरानी की बात है कि इस दौरान गश्ती पुलिस कहां थी जो बीच बाजार इस तरह की घटना हो गयी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banka News, Bihar News, Molestation
NMACC: किसी ने साड़ी में दिखाया ट्रेडिशनल लुक, तो कोई वेस्टर्न आउटफिट में दिखा बिंदास, 21 फोटोज में देखें सेलेब्स का जलवा
लाडली के पीरियड्स आने से पहले, जान लें मासिक धर्म से जुड़ी 6 बातें, बिटिया को माहवारी में नहीं होगी परेशानी
Ravi kishan क्यों छूते हैं सोती हुई पत्नी के पैर? प्रीति को देवी की तरह पूजते, खुद किया खुलासा