बांका में प्रेमी के घर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा. (News18 Hindi)
बांका. प्रेमी की शादी होने की खबर सुनते ही प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने हंगामा किया. प्रेमिका ने इस प्रेमी के परिजनों पर दूसरी जगह शादी नहीं करने का दबाव बनाते हुए इतना हंगामा किया कि मौके पर अफरातफरी मच गई. मामला बांका जिले के रजौन प्रखंड के उपरामा का है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित रानीदियारा की 27 वर्षीय युवती को सेना में काम कर रहे एक युवक से प्रेम हो गया था. युवक के सेना में टेक्नीशियन के पद पर मेरठ में तैनात होने की बात कही जा रही है. मामला आगे बढ़ा और बात शादी तक आयी तो बताया जा रहा है कि लड़के के घर वालों को युवती पसंद नहीं आयी. इसी कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी. बावजूद दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से संबंध कायम रहा.
बीते मंगलवार लड़के के घर में शादी की तैयारी हो रही थी. शाम को बारात जानी थी. लेकिन, तभी प्रेमिका लड़के के घर पहुंच गई और प्रेमिका घंटो घर के बाहर हंगामा करती रही. लेकिन, हंगामा करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो प्रेमिका ने युवक के घर के बाहर नशीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए भेजा गया.
सब कह रहे अर्जित की तो किस्मत खुल गई! अब बिहार से जा रहा अमेरिका, जानें पूरा मामला
इसी बीच 7 दिसंबर को लड़के की शादी किसी अन्य लड़की से होने वाली थी. तभी लड़के की प्रेमिका को इस बात की भनक लग गई और युवती शादी के दिन युवक के घर पहुंच कर लड़के के परिजनों से प्रेम की दुहाई देते हुए लड़के की दूसरी जगह शादी न करने की गुजारिश करने लगी. लेकिन इसी बीच युवती ने देखा कि लड़के के परिजन उसकी बात को अनसुना कर रहे तो लड़की घर के बाहर हंगामा करने लगी और उसी बीच लड़की ने लड़के के घर के बाहर ही जहरीला पदार्थ खा लिया. यह देख आस-पास हंगामा मच गया.
इसके बाद लड़के के परिजनों ने रजौन पुलिस को फोन कर यह जानकारी दी और तत्काल पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर युवती को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र रजौन ले गयी. जहां से लड़की को गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया. रजौन थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि युवती के स्वस्थ होने के बाद शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banka News, Bihar News, Couple
किसिंग सीन से लूटी लाइमलाइट, फिर 13 साल पुरानी नोज रिंग पहन डायरेक्टर को किया इंप्रेस; अनुपमा ने किया खुलासा
कभी चॉल में बीता बचपन, पड़ोसी संग शेयर किया बाथरूम, रिजेक्शन भी झेले, अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के हैं हसबैंड
भरतपुर विमान हादसा: 12 फीट गहरा गड्डा हुआ, 500 मीटर के दायरे में फैला मलबा, पायलट लापता