बांका. बिहार में उत्पाद विभाग में तैनात चौकीदार की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बांका जिले के बाराहाट थाना के बढ़ौना नहर के समीप की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चौकीदार रंजीत प्रसाद सिंह उत्पाद विभाग की बाइक स्क्वाड टीम के साथ शाम साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे रात तक छापेमारी कर अपनी बाइक से सम्भवतः घर जा रहा था इसी बीच सीने में गोली मारी गयी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
बाराहाट पुलिस को जैसे ही नहर के समीप बाइक के साथ एक शव पड़े होने की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान उत्पाद विभाग के चौकीदार के रूप में हुई. फिलहाल बाराहाट पुलिस शव को जब्त करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिये बांका सदर अस्पताल लायी है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने भी मृतक चौकीदार के बीते शाम को छापेमारी अभियान में शामिल होने के बाद सरकारी बाइक जमा कर कार्यालय से निकलने की बात कही है.
गौरतलब है कि मृतक चौकीदार रंजीत प्रसाद सिंह भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना के भवानीपुर देशरी का रहने वाला था. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है बावजूद बांका पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. घटना को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक चौकीदार जिस बाइक पर सवार था उसकी डिक्की में उसका यूनिफॉर्म और कुछ सब्जी होने की बात बताई जा रही है जिससे उसके घर जाने की बात को बल मिल रहा है. इस मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई मनोज सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
फिलहाल बाराहाट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मामले की जांच हर बिंदु पर शुरू कर दी है. इस बाबत बांका के सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने हत्या की पुष्टि करते हुए मामले की हर बिंदु पर जांच करने की बात कही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banka News, Bihar News, Murder