बांका- बिहार में एक मनचले के सिर पर इसका ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने नाबालिग लड़की (Minor Girl) की मांग में जबरन सिंदूर भर दिया. वाकया उस समय हुआ जब लड़की रोज की तरह ट्यूशन (Tuition) पढ़ने के लिए जा रही थी तभी सिरफिरे और मनचले आशिक ने इस घटना को अंजाम दिया इस घटना के बाद अपनी मान मर्यादा को भंग करने की शिकायत लेकर नाबालिग युवती अपने पिता संग कटोरिया थाना पहुंची और जबरन अपनी मांग भरने की लिखित शिकायत की.
नाबालिग की मांग भरने की ये घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत के धमनियां गांव की है. बताया जा रहा है कि युवती रोज की तरह साईकिल से कटोरिया ट्यूशन पढ़ने के लिये जा रही थी इसी बीच गांव का ही सिरफिरा आशिक पहले से रास्ते में घात लगाकर बैठा हुआ था. जैसे ही युवती रास्ते से गुजरने लगी युवक ने युवती की साईकिल को धक्का मारकर गिरा दिया और उसकी मांग भर दी. इस दौरान युवती की युवक के संग हाथापाई भी हुई, बावजूद युवक अपनी करतूत को अंजाम देते हुए उसकी मांग भर कर फरार हो गया.
युवती की मानें तो पिछले कुछ महीने से युवक उसका पीछा करता रहता था, बावजूद वो परवाह नहीं करती थी और ट्यूशन पढ़ने के लिये कटोरिया जाती थी. घटना की जानकारी युवती ने अपने पिता को देते हुए कटोरिया थाना पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई. युवती ने युवक दीपक तिवारी उर्फ कल्लू के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है. युवती की मानें तो घटना के बाद उसको काफी डर सताने लगा है और कुछ अनहोनी होने कि आशंका जता रही है. पुलिस भी इस मामले की शिकायत मिलते ही जांच में जुट गयी है और अरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि पूर्व में भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मनचले द्वारा युवती की मांग भरने की घटना हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं