होम /न्यूज /बिहार /बिहार: मुखिया पुत्र ने युवक को पीट-पीटकर कर मार डाला, घर से दूर फेंक दी लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बिहार: मुखिया पुत्र ने युवक को पीट-पीटकर कर मार डाला, घर से दूर फेंक दी लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मुखिया के बेटे ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या (News18 Hindi)

मुखिया के बेटे ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या (News18 Hindi)

Banka Murder Case: बांका प्रखंड के दोमुहान पंचायत की मुखिया के बेटे ने एक युवक को अपने घर बुलाया और फिर बांधकर बेरहमी स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुखिया रेखा देवी के बेटे टुनटुन महताे पर हत्या का आरोप.
मुखिया के बेटे ने युवक को पैसे के हिसाब के लिए बुलाया था.

बांका. मुखिया के दबंग बेटे ने एक युवक को अपने घर में बांधकर पीट-पीटकर मार डाला. युवक के मरने के बाद आरोपी ने अपने घर से कुछ दूर उसे फेंक दिया. इसी बीच किसी ने एक युवक के सड़क पर पड़े होने की सूचना बांका पुलिस को दी. तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंची और युवक को सदर अस्पताल ले गई और पहुंचते ही अस्पताल में युवक की मौत हो गई.

इसी बीच युवक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. अपने जवान बेटे के शव को देखते ही मां और उसकी भाभी दहाड़ मारकर रोने लगी और मुखिया पुत्र टुनटुन पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा दिया. इस बीच मामले की जानकारी होने पर बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी सदर अस्पताल पहुंच गयी.

शराब और दूध की गाड़ी में टक्कर, दूध की गाड़ी के ड्राइवर को मरता छोड़ शराब लेकर भागे धंधेबाज

घटना के बारे में मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि बांका प्रखंड के दोमुहान पंचायत के मुखिया रेखा देवी का दबंग बेटा टुनटुन महतो, भैरव सिंह को अपने घर पर बालू के पैसे के हिसाब के लिये पिछले दो दिनों से बुला रहा था जो आज भैरव अपने एक अन्य दोस्त के साथ उसके घर गया. घर पहुंचने के कुछ देर बाद मुखिया का बेटा टुनटुन उसके साथ मारपीट करने लगा और उसके दोस्त को धमकी देकर भगा दिया. मुखिया के घर से भागा युवक भैरव के घर जाकर उसकी पिटाई की सूचना दी.

मृतक की मां और उसकी भाभी का कहना है कि टुनटून महतो के बालू डंप पर भैरव अपने ट्रेक्टर से बालू डंप करता था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में तनाव हो गया. इस बीच भैरव के ट्रैक्टर पकड़वाने से लेकर उसके दो बाइक को अपने पास रखने का आरोप लगा रही है. उसी मामले को उसी मामले को सलटाने के बहाने से आज भैरव को मुखिया के बेटे ने अपने घर बुलाया था. जिसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर उसे अपने घर से दूर फेंक दिया. परिजनों के लिखित बयान के आधार पर करवाई करने की बात कह रही है.

Tags: Banka News, Bihar News, Murder case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें