बिहार में रेत माफियाओं की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वो पुलिस टीम पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं. मंगलवार को बांका (Banka) जिले में अवैध रेत कारोबारियों (Sand traders) ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसे हमले में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं. घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
दरअरसल, एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव को अमरपुर क्षेत्र में रेत के अवैध खनन और अवैध भंडारण की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमरी करने पहुंच गए. मौके पर पहुंचते ही रेत माफियों ने उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दिनेशचंद्र श्रीवास्तव गंभीर रूप से चोटिल हो गए. उनके सिर में गंभीर रूप से चोटें आई हैं. वहीं, कुछ जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से काफी देर तक जमकर फायरिंग हुई है. दिनेशचंद्र श्रीवास्तव को पहले बांका अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि दिनेशचंद्र श्रीवास्तव खतरे से बाहर हैं.
पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. घटनास्थल के आसपास के इलाके में पुलिस सघन तलाशी ले रही है. साथ ही एसपी ने भी जिले के सभी थानाध्यक्षों को आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है.
करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर माफियाओं ने हमला बोल दिया था. इस दौरान माफियाओं ने पुलिस के हथियार छीन लिए थे और फायरिंग भी की थी. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. वहीं, इस दौरान पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, दीघा इलाके में स्थानीय थाने की पुलिस टीम रेत माफियाओं पर छापेमारी करने गई थी, लेकिन वहां रेत माफिया पुलिस पर भारी पड़ गए. उन्होंने पुलिस दल पर ही हमला बोल दिया था. माफिया के गुर्गों ने करीब ग्यारह राउंड फायरिंग की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 23, 2019, 09:41 IST