होम /न्यूज /बिहार /Banka News: भाई-बहन की जोड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दमखम, बोले- गोल्ड मेडल पर नजर

Banka News: भाई-बहन की जोड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दमखम, बोले- गोल्ड मेडल पर नजर

Banka News: कराटे खिलाड़ी अर्नव रुद्र प्रताप सिंह और आल्या भारती की मां जिला पंचायती राज कार्यालय में कार्यरत हैं. दोनों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार

बांका: बांका के दो कराटे खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है. दोनों डीएवी के स्टूडेंट हैं और भाई-बहन हैं. डीएवी के छात्र अर्नव रुद्र प्रताप सिंह और छात्रा आल्या भारती राष्ट्रीय स्तर पर दमखम दिखाएंगी. कराटे प्रशिक्षक नीलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों का चयन अंडर-14 टीम में किया गया है. आगामी 23 से 25 दिसंबर तक बालक कराटे का आयोजन रांची में होना है. वहीं, 29 से 31 दिसंबर तक बालिका कराटे का आयोजन पंजाब के जालंधर में होगा.

रोजाना 4 घंटे बहा रहे है पसीना
कराटे खिलाड़ी अर्नव रुद्र प्रताप सिंह और आल्या भारती ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि पहले स्कूल स्तर पर और उसके बाद जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन के दम पर मंडल स्तर पर और राज्य स्तर पर मेडल जीता है. इसके बाद अब नेशनल स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है. हर रोज तीन से चार घंटे कराटे की प्रैक्टिस करते हैं. नेशनल में बेहतर प्रदर्शन हो इसके लिए दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम सात बजे तक इन दिनों रोजाना कराटे की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसमें उन लोगों को प्रशिक्षक नीलेश कुमार गाइड कर रहे हैं.

राज्य स्तर पर दोनों कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन
कराटे खिलाड़ी अर्नव रुद्र प्रताप सिंह और आल्या भारती की मां जिला पंचायती राज कार्यालय में कार्यरत हैं. दोनों डीएवी स्कूल के आठवीं के विद्यार्थी हैं. खेल प्रशिक्षक नीलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों काफी मेहनती हैं. जिला स्तर से लेकर स्टेट स्तर तक इन दोनों ने पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस बारअब राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिला है. इसके लिए ये लोग खूब मेहनत कर रहे हैं. पहले औसतन ढाई से तीन घंटे प्रैक्टिस करते थे, लेकिन राष्ट्रीय स्तर सलेक्ट होने के बाद इन लोगों के प्रैक्टिस टाइम को बढ़ा दिया गया है. ये लोग अभी चार से साढ़े चार घंटे तक हर रोज पैक्टिस कर रहे हैं.

Tags: Banka News, Bihar Government, Bihar News, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें