बांका. बिहार के बांका (Banka) जिले में आपसी रंजिश और पुराने भूमि विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या (Beaten To Death) का मामला सामने आया है. घटना खेसर थाना क्षेत्र के कदवारा की है. महिला की हत्या करने का आरोप उसके पड़ोसी पर लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक नंदकिशोर मंडल की 42 वर्षीय पत्नी बेबी देवी की अपनी पड़ोसी से रंजिश थी. रविवार को पड़ोसी के घर में दो बहुओं के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी. इस दौरान बगलगीर (बगल में रहने वाले) का फर्ज निभाते हुए वो वहां बीच-बचाव करने चली गई थी लेकिन यहां पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई.
महिला बेबी देवी की मौत के बाद उसके घर में चीख-पुकार और कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतका का पति नंदकिशोर मंडल घर से बाहर मजदूरी कर अपने परिवार की परवरिश करता है. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विश्वनाथ मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पड़ोसी परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है.
महिला के देवर सरगुन मंडल ने खेसर थाना में पड़ोसी वरुण मंडल, निर्मसनल मंडल, विश्वनाथ मंडल, वीणा देवी, नविता देवी को नामजद आरोपी बनाते हुए उन पर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उसके लिखित आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. खेसर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले से जुड़े हर बिंदु की जांच कर रही है. उन्होंने एक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि फरार अन्य आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banka News, Bihar News in hindi, Crime News, Old woman murder