होम /न्यूज /बिहार /Job Fair: बेगूसराय के 180 युवाओं को मिली जॉब, जानिए कहां और कितनी सैलरी पर करेंगे काम

Job Fair: बेगूसराय के 180 युवाओं को मिली जॉब, जानिए कहां और कितनी सैलरी पर करेंगे काम

X
बेगूसराय

बेगूसराय के जिला नियोजन कार्यालय में 180 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र 

टीडीएस ग्रुप के द्वारा नोएडा में काम करने के लिए 200 अभ्यर्थियों को चयन करने का लक्ष्य निर्धारित था. वहीं नियोजन अधिकार ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नीरज कुमार

बेगूसराय: बिहार में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब कैंप उनके सपनों को पूरा करने का आधार बन चुका है. जिले में श्रम संसाधन विभाग का कार्यालय के द्वारा बिहार के कई जिलों से आए बेरोजगार को रोजगार उपल्ब्ध कराया गया. दरअसल, बेगूसराय आईटीआई रोड स्थित नियोजन कार्यालय में नोएडा से आई कंपनियों ने युवाओं को रोजगार देने का अवसर प्रदान किया. रोजगार की तलाश में भटकने युवाओं को बेहतर पैकेज पर जॉब ऑफर किया.

180 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

टीडीएस ग्रुप के द्वारा नोएडा में काम करने के लिए 200 अभ्यर्थियों को चयन करने का लक्ष्य निर्धारित था. वहीं नियोजन अधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया इस जॉब कैंप में 242 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें से 220 अभ्यर्थियों का बायोडाटा रिसीव किया गया. जबकि 180 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

नियोजन कैंप के दौरान पहले दिन हुए चयन और दूसरे दिन नियुक्ति पत्र देने के दौरान जेएसए राहुल कुमार, यंग प्रोफेशनल पंकज कुमार, रामप्रीत एवं अन्य कार्यालय कर्मी के योगदान की युवाओं में चर्चा दिखी. नियोजन कैंप पहुंचे सरोज कुमार ने बताया उन्हें न्यूज 18 लोकल के जरिए जानकारी मिली तो जॉब कैंप में आकर इंटरव्यू देकर रोजगार पाया.

इन गलतियों की वजह से जॉब हाथ से फिसला

जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ट ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि जॉब कैंप पहुंच रहे युवा क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज की जरूरत है, इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और उम्र सीमा जो है उस पर भी युवा ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण नियोजन कार्यालय आकर उन्हें लौटना पड़ रहा है. युवा अभ्यर्थियों को इस पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है. आपको बता दें कि बेगूसराय में पहली बार नोएडा की कंपनी के द्वारा जॉब कैंप आयोजित की गई. जिसमें बिहार के कई जिलों से आए युवाओं ने हिस्सा लेकर रोजगार को प्राप्त किया.

जॉब पाने वाले युवाओं को 14500 तक मिलेगी सैलेरी

बिहार के विभिन्न जिलों से आए युवा अभ्यर्थियों में 180 युवा अभ्यर्थियों को नोएडा में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया. इन युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनी टीडीएस ग्रुप द्वारा लावा, इल्जान, पडगेट में अलग-अलग पदों पर 9700 से 14500 के बीच वेतन पर काम करने का मौका मिलेगा.

Tags: Begusarai news, Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें