होम /न्यूज /बिहार /Good News : बेगूसराय की अनन्या करेगी राष्ट्रीय स्तर पर डिबेट, सोशल मीडिया और अफवाह टॉपिक पर रखेगी विचार

Good News : बेगूसराय की अनन्या करेगी राष्ट्रीय स्तर पर डिबेट, सोशल मीडिया और अफवाह टॉपिक पर रखेगी विचार

अनन्या 15 फरवरी को बाल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्टीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. अनन्या ने बताया कि भारत में अ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-नीरज कुमार

बेगूसराय.बेगूसराय की अनन्या गौतम का नेशनल डिबेट कंपटीशन के लिए चयन हुआ है. जिला स्तर पर ऑफलाइन और राज्य स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बाल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्टीय स्तर पर ऑनलाईन प्रतियोगिता में बेगूसराय की अनन्या गौतम अपने जिले और राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. बता दें कि अनन्या गौतम बेगूसराय कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल की छात्रा है. जिला और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई है.अनन्या 15 फरवरी को बाल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्टीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन तरीके से हीं प्रतियोगिता का आयोजन होना है.

15 फरवरी को होना है राष्ट्रीय स्तर का कंपटीशन

बाल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्टीय प्रतियोगिता में 15 फरवरी को अनन्या हिस्सा लेगी. इसको लेकर वह बेहद खुश है. अनन्या ने बताया कि किताबें टीवी से ज्याद सूचनाप्रद एवं आनंददायी होते हैं. इसी विषय पर आधारित प्रश्न पुछा गया था. वहीं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पाश्चात्य संस्कृति के प्रति युवाओं के बढ़ते आकर्षण को लेकर प्रश्न पुछा गया था. इसको लेकर अनन्या ने बताया कि भारत में अंग्रेज ने सबसे पहले गुरूकुल प्रथा को समाप्त कर दिया और अपनी शिक्षा व्यवस्था बहाल की. प्राचीन काल से हीं भारत में शिक्षा दान की प्रथा थी जो कि वर्तमान में अब नौकरी मात्र का माध्यम बनकर रह गई है. इस तर्क के आधार पर उनका चयन किया गया है.

बेगूसराय से 12 बच्चों ने लिया था हिस्सा

कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल के निदेशक शर्मिला कुमारी ने बताया कि जिला स्तर पर स्कूल से बारह बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से राज्य स्तर एवं राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अनन्या का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर रूपम श्री, श्रेया, क्षितिज, सिमरन, निलेश, जयसिका कृष्णा, हर्ष गुप्ता, आदित्या आनंद ने हिस्सा लिया था.वहीं शिक्षिका आस्था रंजन ने बताया कि सोशल मीडिया और अपवाह टॉपिक पर नेशनल डिबेट कंपटीशन में अनन्या हिस्सा लेगी और अपने विचारों को रखेगी. यह गौरव की बात है कि बेगूसराय जिले की एक छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर जिला ही नहीं राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी.

Tags: Begusarai news, Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें