होम /न्यूज /बिहार /Begusarai News: खेत में खाद के छिड़काव को लेकर किसान न हों परेशान, इस तकनीक की ले सकते हैं मदद

Begusarai News: खेत में खाद के छिड़काव को लेकर किसान न हों परेशान, इस तकनीक की ले सकते हैं मदद

किसान को खेत में लगे फसल में उर्वरक का छिड़काव करने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए ड्रोन के उपयोग पर जोर दिया जा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नीरज कुमार
बेगूसराय.
किसानों की माली स्थिति को सुधारने के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं. ताकि किसानों को कम लागत पर अच्छी पैदावार मिल सके और मुनाफे का रास्ता साफ हो सके. इसके लिए लगातार आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में किसान को खेत में लगे फसल में उर्वरक का छिड़काव करने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए ड्रोन के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को इसके उपयोग का तरीका भी बताया जा रहा है. इससे न सिर्फ पैसे की बचत होती है बल्कि उर्वरक के छिड़काव में काफी कम समय लगता है और मजदूर की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.

खाद की किल्लत से निजात दिलाने के लिए बेगूसराय में कृषि विभाग नेनो यूरिया के उपयोग पर फोकस कर रहा है. आत्मा के उपनिदेशक अजीत कुमार की मानें तो नैनो यूरिया को बढ़ावा देने के लिए किसानों के खेतों में ड्रोन तकनीक से छिड़काव कर प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए पहले किसानों की लिस्ट तैयार की जा रही है.

500 एमएल नैनो यूरिया से एक एकड़ में कर सकते हैं छिड़काव
आत्म के उपनिदेशक अजीत कुमार ने बताया कि फसलों में यूरिया के अंधाधुंध छिड़काव से जमीन भी खराब हो रही है और लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इससे ग्लोबल वार्मिंग की भी समस्या उत्पन्न हो रही है. इसको देखते हुए नैनो यूरिया का विकल्प तैयार किया गया है. नैनो यूरिया के मात्र 500 एमएल की एक बोतल से 1 एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है. इससे किसान की लागत में कमी आएगी. इसको किसान ड्रोन तकनीक के अलावा टंकी से भी छिड़काव कर सकते है. ऐसे में किसानों का लागत मूल्य के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. एक बोरी यूरिया लाने में ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट के साथ-साथ कई घंटे बर्बाद हो जाते थे. वहीं महज ड्रोन तकनीक से कुछ मिनटों में ही खेत में डाल दिए जाएंगे.

जिला कृषि कार्यालय से किसानों से इस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं ड्रोन
नवाचार ड्रोन तकनीक से किसान नैनो यूरिया लिक्विड को मात्र 6 मिनट में 1 एकड़ में छिड़काव कर सकेंगे. फिल्हाल जिला कृषि कार्यालय में प्राइवेट कंपनी से टाईअप कर दो ड्रोन मंगाए गए हैं. इससे किसानों के खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव हो होगा. 450 रुपये प्रति एकड़ की दर से ड्रोन किसानों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान अपने नजदीकी प्रखंड कृषि कार्यालय या जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क कर इसका उपयोग कर सकते हैं.

Tags: Drone, Fertilizer crisis

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें