रिपोर्ट:नीरज कुमार
बेगूसराय:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन मध्य प्रदेश के इंदौर में हो रहा है. जिसमें कुश्ती की स्पर्धा 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगी. राष्ट्रीय स्तर के इस स्पर्धा में देश के विभिन्न प्रदेशों से शामिल दलों का एक दूसरे से आमना-सामना होना है. बिहार की टीम में चयनित में बेगूसराय के तीन खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
बेगूसराय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. रंजन चौधरी ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए बेगूसराय से बालिका वर्ग में विनोदपुर निवासी मुकेश कुमार की पुत्री जुगनू भारद्वाज तथा सलोना बखरी निवासी मुकेश स्वर्णकार की पुत्री निर्जला कुमारी तथा मटिहानी निवासी जयजय राम सिंह के पुत्र विवेक कुमार का चयन किया गया. सभी खिलाड़ी खेलो इंडिया में अपना दम-खम दिखाते नजर आएंगे . गौरतलब है कि खिलाड़ियों के चयन के लिए एक महीने का गया में शिविर लगाया गया था. जिसमें बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया गया.
खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद :
बेगूसराय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. रंजन चौधरी ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए जिले के तीन खिलाड़ियों का कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन होना गर्व की बात है. बालिका वर्ग में दो और बालक वर्ग में एक का चयन हुआ है. तीनों चयनित खिलाड़ियों बिहार टीम में स्थान हासिल कर जिला ही नहीं बल्कि राज्य को गौरवान्वित किया है . तीनों जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और सभी से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. बता दें कि 2022 में आयोजित खेलो इंडिया में मोती कुमार यादव एवं शालिनी वर्मा जिला का नाम रोशन कर चुके हैं .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai news, Bihar News in hindi