होम /न्यूज /बिहार /Begusarai News : 10 स्वयंसेवक करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व, जानें कब और कहां लगेगा एनएसएस का राष्ट्रीय  कैंप

Begusarai News : 10 स्वयंसेवक करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व, जानें कब और कहां लगेगा एनएसएस का राष्ट्रीय  कैंप

एनएसएस का राष्ट्रीय कैम्प 27 फरवरी से 5 मार्च तक जयपुर में आयोजित होगा.इसको लेकर बिहार के टीम के द्वारा तैयारियां की जा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट. नीरज कुमार


बेगूसराय
. एनएसएस का राष्ट्रीय कैम्प राजस्थान के जयपुर में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगा. यह आयोजन भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इसमें पूरे देश से स्वयंसेवक शामिल होकर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे. वहीं इस कार्यक्रम में बिहार से 10 एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया. इन स्वयंसेवकों को एनएसएस ने बिहार का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी है. चयनित स्वयंसेवकों में पांच बेगूसराय जिले से हीं है.

बेगूसराय के पांच छात्रों का चयन

बेगूसराय के के एनएसएस अधिकारी प्रो. सहर अफरोज ने बताया कि उनके कॉलेज से राष्ट्रीय कैम्प के लिए तीन स्वयंसेवकों को चयन हुआ है, जिसमें छात्रा रजनी सुमन जो स्नातक में जूलॉजी की अंतिम सत्र की छात्रा है. वहीं शांति कुमारी जो स्नातक में बॉटनी की अंतिम वर्ष की छात्रा है. जबकि पीजी प्रथम सेमेस्टर के छात्र सुमित कुमार वाणिज्य संकाय से है.

वहीं एपीएसएम कॉलेज बरौनी से स्नातक में रसायन शास्त्र के छात्र विकास कुमार एवं अमन कुमार का भी राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन हुआ है. यह जिला के सभी लोगों के लिए गर्व का विषय है. एनएसएस अधिकारी ने बताया कि बेगूसराय के बच्चे अपनी मेहनत और अनुसाशन के बल पर पहुंचे हैं.

27 फरवरी-5 मार्च तक आयोजित होगा कार्यक्रम

बता दें कि एनएसएस का राष्ट्रीय कैम्प 27 फरवरी से 5 मार्च तक जयपुर में आयोजित होगा. इसको लेकर बिहार के टीम के द्वारा तैयारियां की जा रही है. बेगूसराय की रजनी ने बताया कि काफी खुशी है कि इतने लोगों के बीच में बिहार को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला है.

सुमित कुमार ने बताया राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय का नाम रोशन करेंगे. यहां बिहार के सभी 10 प्रतिभागी मिलकर एक साथ नाटक प्रस्तुत करेंगे. जो बिहार के संस्कृति से जुड़ा हुआ होगा. साथ हीं अन्य कई विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा.

Tags: Begusarai news, Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें