होम /न्यूज /बिहार /Begusarai News: अभिभावक और शिक्षकों के बीच होने वाले संगोष्ठी में हुआ बदलाव, जानें क्या है योजना

Begusarai News: अभिभावक और शिक्षकों के बीच होने वाले संगोष्ठी में हुआ बदलाव, जानें क्या है योजना

प्रधानाध्यापक मो. इफ्तिखार आलम ने बताया कि हर  समुदाय के बच्चे को विद्यालय से जोड़ना लक्ष्य होगा ताकि बच्चों को गुणवत्त ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-नीरज कुमार

बेगूसराय.जिले में अभिभावक-शिक्षक के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को बेहतर बनाने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव की तैयारी की जा जा रही है. पहले जहां सभी वर्गों के बच्चों के अभिभावक के साथ शिक्षकों की संगोष्ठी होती थी. वहीं अब सिर्फ वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के अभिभावक ही इसमें भाग लेंगे. बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत बेगूसराय में यह बदलाव डीईओ कार्यालय के आदेश पर किया जा रहा है
बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना होगा लक्ष्य

उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर के प्रधानाध्यापक मो. इफ्तिखार आलम ने बताया कि हर समुदाय के बच्चों को विद्यालय से जोड़ना लक्ष्य होगा ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ना जरूर है. जब तक अभिभावक नहीं जुड़ेंगे तब तक बच्चों की कमियों को दूर नहीं किया जा सकता है. शिक्षिका स्वाति कुमारी ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य रूप से बच्चे का होमवर्क नहीं करना, बच्चों के स्वास्थ, साफ-सफाई आदि मुद्दों को शामिल किया जा रहा है. इसको लेकर एसएसए डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने जिले के सभी बीईओ और प्रारंभिक विद्यालंयों के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर संगोष्ठी आयोजित कराने को कहा है.

फरवरी और मार्च में विषय आधारित संगोष्ठी का होगा आयोजन

बेगूसराय डीपीओ मोहम्मद जमाल मुस्तफा ने बताया कि फरवरी और मार्च में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के अभिभावकों के साथ संगोष्ठी का आयोजन होगा. डीपीओ ने बताया कि अभिभावकों की भागीदारी पर छात्रों द्वारा लिखे गए निबंधों को शिक्षकों द्वारा जमा किया जायेगा. सुझाव विद्यालय के सफल संचालन इसमें से अच्छे निबंधों का चयन किया जायेगा. आगामी 25 फरवरी को वर्ग 7 के छात्रों को विज्ञान प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा होगी.वही मार्च में संगोष्ठी को लेकर आदेश जारी किया जाएगा.

Tags: Begusarai news, Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें