बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ दिखने लगे हैं. ताजा मामला फायरिंग (Firing) से जुड़ा है जहां अपराधियों ने दो जगहों पर दो युवकों को गोली मारकर (Firing) घायल कर दिया. गोलीबारी की पहली घटना डंडारी थाना इलाके के राजोपुर पछियारी टोला की है जहां अपराधियों ने ठेले पर लिट्टी-समोसा बेचने वाले दुकानदार को गोली मार दी और लिट्टी चोखा लूट ले गए.
मिली जानकारी के अनुसार नीमा चंदपुरा का रहने बाला बमबम ठेले पर लिट्टी, समोसा और मिठाई लेकर गांव-गांव में बेचता है. इसी दौरान अपराधियों ने ठेला रोककर लिट्टी-समोसा मांगा जिस पर बमबम ने साइड हो कर देने की बात कही. इतने में अपराधियों ने उसे गोली मार दी और उसका लिट्टी-समोसा लूट ले गए.
गोलीबारी की दूसरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बरौनी गांव निवासी बिजली कर्मचारी अमित कुमार तेघड़ा से अपने घर लौट रहा था इसी दौरान दनियालपुर में एक अपराधी ने उससे लिफ्ट लिया. जब दोनों आ रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने बाइक लूटने का प्रयास किया और उसे गोली मार दी. घायल अमित कुमार को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेगूसराय में 48 घंटे में 6 जगहों पर गोलीबारी की घटना में दो लोगों की हत्या हुई वहीं चार लोग गोली लगने से जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. घटना के बाद सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने पुलिस प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 14, 2019, 08:12 IST