रिपोर्ट-नीरज कुमार
बेगूसराय. सरकारी योजनाओं के अलावा बेगूसराय में बरौनी रिफायनरी के द्वारा दिव्यांगजनों की मदद के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं. इसके बावजूद कई दिव्यांग ऐसे हैं जिन तक मदद नहीं पहुंच पा रही है. ऐसी ही एक दिव्यांग महिला अरुणा है. जिनको किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पा रही है. हालांकि जब इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा को मिली, तो वह खुद को रोक नहीं पाए और मदद के लिए पहुंच गए.
पीएलवी शैलेश कुमार और अरविंद कुमार ने दी सूचना
बेगूसराय कोर्ट के पीएलवी शैलेश कुमार और अरविंद कुमार ने इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा को दी. उन्होंने बताया कि बरौनी प्रखंड के सबौरा ग्राम जो बरौनी रिफायनरी परिसर के ठीक बगल में स्थित है, वहां एक हाथ और पैर दोनों से दिव्यांग महिला अरूणा कुमारी काफी परेशानी में है. गांव में आस-पड़ोस के लोग भी काफी गरीब हैं. जिसके कारण इनकी मदद कोई नहीं कर पा रहा है. दिव्यांग अरुणा के पति भी इस दुनिया में नहीं हैं. वह बहुत तकलीफ में जीवन बसर कर रही हैं और दाने-दाने को मोहताज हैं. जानकरी मिलते हीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा मदद के लिए दिव्यांग महिला के पास पहुंच गए.
दिव्यांग से मिलने पहुंचे न्यायाधीश
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार झा अरुणा से मिलकर उनकी सारी समस्या सुनी. दिव्यांग महिला ने बताया कि पति का भी देहांत हो गया है. इसलिए किसी तरह जिंदगी कट रही है. न्यायाधीश ने ठंड से बचने के लिए महिला को कंबल दिया. साथ हीं बताया कि सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है, सभी का लाभ दिलवाया जाएगा. साथ हीं भरोसा दिलाया कि बालशा एवं नालसा के द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा.
बरौनी रिफाइनरी से न्यायाधीश ने की अपील
न्यायाधीश ने स्थानीय अन्य गरीबों को भी आश्वासन दिया कि सभी की तकलीफ को समझ रहे हैं. सभी को मदद मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही रिफाइनरी के कार्यपालक पदाधिकारी से भी अपील किया कि इन गरीबों की मदद के लिए आगे आएं. दिव्यांग महिला बरौनी रिफायनरी कैम्पस के पास में हीं रह रही है और इसे मूलभूत सुविधा दिलाने का प्रयास करें. अब देखना है न्यायाधीश के पहल के बाद दिव्यांग अरुणा की जिंदगी कितनी बदलती है और कितनी मदद मिल पाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai news, Bihar News