प्रेमी से बेपनाह मोहब्बत और दीवानगी की हद तक चाहने वाली इस लड़की ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिन्दू धर्म अपनाया
प्यार अंधा होता है और प्यार में सब कुछ जायज भी होता है. ठीक वैसे ही जम्मू कश्मीर की वादियों में शुरू हुई एक प्रेम कहानी जो कई दौर से गुजरी और एक दिन नौबत जान देने तक की भी आ गई. अपने प्रेमी से बेपनाह मोहब्बत और दीवानगी की हद तक चाहने वाली इस लड़की ने मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिन्दू धर्म को अपना कर पहली अग्नि परीक्षा पास की . पर कुछ दिनों बाद ही प्रेमी की बेवफाई से परेशान लड़की हजारों किलोमीटर दूर बेगूसराय पहुंची, लेकिन यहां उसे प्रेमी और उसके परिवार वालों ने अपनाने से इंकार कर दिया तो लड़की ने विषैला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की, जिसे बाद में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
कश्मीरी युवती की इस प्रेम कहानी को मीडिया ने काफी जगह दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बाद में लड़की के प्रेमी और उसके परिवार वालों को बुलाकर आपसी सुलह कराई तो एक प्यार ना सिर्फ तबाह होने से बच गई बल्कि दो जिंदगी भी एक हो गई.
इस मामले में लड़के ने बताया कि वह दोनों आपस में प्रेम करते हैं और उनकी प्रेम कहानी फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी, जिसके बाद उसने लड़की से कोर्ट मैरिज शादी की और बाद के दिनों में उसकी नौकरी छूट जाने के बाद वह परेशान रहा था. इसी बीच लड़की एक प्राइवेट स्कूल में काम करने लगी, जहां से ही विवाद शुरू हो गया, जिसका अंत एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया. इस मामले में लड़के ने बताया कि वह आज भी अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता है और उसको अपने साथ ही रखना चाहता है. लालू सिंह ने बताया कि उन दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थी जिसके कारण यह सब कुछ हुआ.
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिला के हैदरपुरा थाना क्षेत्र के गुलबर्ग कबीनी के रहने वाली सुमाईरा हनीफ और बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले लालो सिंह की आपस में तब मुलाकात हुई. जब लालो सिंह काम के सिलसिले मे श्रीनगर गया था. इसी बीच दोनों के बीच फेसबुक के माध्यम से प्यार हुआ. बाद के दिनों में लड़के लालो सिंह ने लड़की के अपेंडिक्स के ऑपरेशन में काफी मदद की इसके बाद लड़की ने यह फैसला कर लिया कि वह अपना जीवन साथी लालो सिंह को ही चुनेगी. पहले दोस्ती और फिर दोनों मे प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि के बाद लड़की ने शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया और वह मुस्लिम से हिन्दू बन गई.
हाय… मेरी स्वीटी का मोबाइल ले भागे लुटेरे, जब सड़क छाती पीट-पीटकर रोने लगा शख्स और फिर…
दोनों ने कोर्ट मैरेज शादी की और सात महीने तक एक साथ रहे. फिर अचानक लालो सिंह वहां से अपने घर बेगूसराय चला आया और उसके बाद वह वहां जाने से आनाकानी करने लगा. उसका व्यवहार भी बहुत बदल गया था, पर लालू सिंह को बेपनाह मोहब्बत करने वाली उसकी प्रेमिका ने एक दिन अपने प्रेमी को पाने के लिए बेगूसराय पहुंच गई. इसके बाद उसे धोखा हाथ लगा. इस दौरान उसके कथित प्रेमी और उसके परिवार वालों ने उसे रखने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उसने विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की कोशिश की. बाद में उसे लोगों के द्वारा सदस्य ताल में भर्ती कराया गया. जहां वह कई दिनों के इलाज के बाद ठीक हुई. हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम अंजली सिंह रखने वाली इस प्रेमिका की जिद थी कि वह जिएगी तो तो लालू सिम के साथ और मरेगी तो लालू सिंह के लिए.
उसने बताया था कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी उसके मां बाप ने मारपीट कर खराब कर दिया था. बावजूद उसने अपनी जिद नहीं छोड़ी और लालू सिंह के साथ रहने लगे. बाद में मीडिया की सुर्खियों में बनी रही यह प्रेम कहानी पुलिस सामने आई और पुलिस ने दोनों को मिलाया तो दोनों खुशी-खुशी अपने घर चले गए. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमियां हो गई थी, जिसे मिल बैठकर सुलझा लिया गया है. इसके लिए एक सुलहनामा भी बनाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai news, Bihar News