कोरोना के चलते खर्च नहीं हो पा रहा खेलो इंडिया का रुपया
बेगूसराय. जिले में कोरोना संक्रमण (Covid-19) का कहर लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को अलग-अलग जगहों की दो कोरोना संक्रमित (Corona Patient) महिलाओं की मौत हो गई. बाद में एक महिला के शव को परिजनों ने भी लेने से इनकार कर दिया तब जाकर प्रशासन के द्वारा एक ठेले पर महिला के शव को संस्कार के लिये भेजा गया एवं ठेला चालक को संस्कार करने के लिए निर्देशित किया गया लेकिन जैसे ही शव श्मशान घाट के नजदीक पहुंचा और लोगों को पता चला कि मृतक महिला कोरोना संक्रमित है तो असामाजिक तत्वों ने शव को संस्कार नहीं करने दिया. माहौल बिगड़ते देख ठेला चालक भी शव को छोड़ मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में स्थानीय प्रशासन ने प्रोटोकॉल के तहत किसी तरह महिला का अंतिम संस्कार करवाया.
दोनों मृतक महिलाओं के 10 परिजन भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
बेगूसराय में कोरोना से दो महिला मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई. दोनों मृतक महिला तेघड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं. मरने वाली एक महिला के 8 परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इस वजह से एक शव को ठेला से दाह संस्कार के लिए तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट भेजा गया. लोगों के विरोध के कारण ठेला चालक सड़क पर शव के साथ घंटों इंतजार करता रहा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तेघरा थाना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को दी.
प्रशासन की देखरेख में किया गया महिला का दाह संस्कार
स्थानीय लोगों ने कहा कि महिला की मौत कोरोना की वजह से हुई है और ठेला चालक शव लेकर संस्कार के लिए गया था जहां से असामाजिक तत्वों के द्वारा वापस किया गया है. इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी विनय कुमार झा ने कहा कि दोनों महिलाओं की मौत कोरोनावायरस से हुई है. एक महिला को पीपीई किट और प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार के लिए भेजा गया है वहीं दूसरी महिला के संबंध में सूचना मिली है उसके लिए पीपीई किट भेजा गया है और प्रोटोकॉल के हिसाब से उसका दाह संस्कार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai news, Bihar News, Corona epidemic, Corona Pandemic, Corona patient
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट