वर्तमान में रजनीश बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष भी हैं.
रिपोर्ट- नीरज कुमार
बेगूसराय. यूरोप के अल्बेनिया में वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत से एकमात्र तकनीकी पदाधिकारी अंतराष्ट्रीय कैटेगरी-वन रेफरी बेगूसराय के रजनीश भास्कर बनें हैं. रजनीश को इस प्रतियोगिता में 32 देशों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है. अंतराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की तकनीकी कमेटी ने जूरी सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. यह बेगूसराय के लिए गर्व की बात है.
दिल्ली में खेल संघों के संपर्क में आए रजनीश
बेगूसराय जिले के मंसूरचक के रहने वाले रजनीश भास्कर के बड़े भाई पेशे से शिक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि रजनीश की शुरुआती शिक्षा मध्य विद्यालय समसा और नर नारायण सिन्हा उच्च विद्यालय से पूरी हुई .उसके बाद इंटर और ग्रेजुएशन भागलपुर से करने के बाद वहीं से वकालत की पढ़ाई भी की और पढ़ाई पूरी होने पर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे. सुजीत ने बताया कि दिल्ली में रहने के दौरान ही रजनीश खेल संघों के संपर्क में आए और वर्तमान में बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष और बिहार राज्य संघ के उपाध्यक्ष भी हैं.
1 अप्रैल तक चलेगी वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप
1 अप्रैल तक चलने वाली चैंपियनशिप में रजनीश भारत से एकमात्र तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतियोगिता के पहले दिन भारत ने कुल 5 पदक जीते हैं. रजनीश भास्कर की इस उपलब्धि पर जिला गौरवान्वित हो रहा है. इस प्रतियोगिता में 57 देशों से कुल 268 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 133 लड़कियां और 135 लड़के हैं. 57 देशों में से यूएसए से सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्वालीफाई किया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा भारत से 13 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Latest hindi news