होम /न्यूज /बिहार /Begusarai News: मिलिए बेगूसराय के रक्तवीर चाय वाले से, 12 बार ब्लड डोनेट कर चुके, अब लोगों को कर रहे प्रेरित....

Begusarai News: मिलिए बेगूसराय के रक्तवीर चाय वाले से, 12 बार ब्लड डोनेट कर चुके, अब लोगों को कर रहे प्रेरित....

X
रक्तवीर

रक्तवीर सोनू चाय पिलाने के साथ लोगों को रक्तदान के लिए कर रहे हैं प्रेरित. 

सोनू ने बताया कि रक्तदान के प्रति समाज को प्रेरित करने के लिए अपनी दुकान का नाम रक्तवीर चाय वाला रख लिया. यहां पर चाय प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नीरज कुमार

बेगूसराय: बिहार में आपको अक्सर एमबीए चाय वाला, ग्रेजुएट चाय वाला, इंटर पास चाय वाला या फिर बेरोजगार चाय वाले का नाम सुनने या देखने को मिला होगा. लेकिन रक्तवीर चायवाला आपको कहीं नहीं मिला होगा. इसके पीछे भी एक कहानी जुड़ी हुई है. रक्तवीर चाय वाले की दुकान आपको बेगूसराय में ही देखने को मिलेगा. बेगूसराय के युवा ने रक्तदान के प्रति लोगों की अवधारणा को बदलने के लिए रक्तवीर चाय वाला दुकान खोली है.

युवक का नाम सोनू है. जिसने खुद 12 बार ब्लड डोनेट किया है. अपनी दुकान पर चाय की चुस्की लेने के लिए आने वाले लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करते हैं. इसके लिए सोनू ने अपने दुकान के पास बड़ा सा बैनर लगा रखा है. सोनू की दुकान में एक ही स्वाद की चाय मिलती है. दुकान के जरिए सोनू की कोशिश है समाज की विचारधारा बदली जाए.

सदर अस्पताल के पास से गुजरते वक्त बदली सोच

बेगूसराय सदर अस्पताल के पास से हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं. इसमें जिले के मटिहानी विधानसभा अंतर्गत हेमरा गांव के निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाले ग्रेजुएट सोनू कुमार भी शामिल हैं. सोनू ने बतायाकि रोजाना आते जाते देखता था कि खून की उपलब्धता नहीं रहने के कारण मरीज के परिजन इधर-उधर भटकते थे. समय पर खून नहीं मिलने से मरीज की मौत हो जाती थी. लोगों की इस पीड़ा को देखकर  ठान लिया कि अब जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करना है.

सोनू ने बताया कि रक्तदान के प्रति समाज को प्रेरित करने के लिए अपनी दुकान का नाम रक्तवीर चाय वाला रख लिया. यहां पर चाय पीने वाले लोग रक्तदान को लेकर चर्चा करते हुए चाय का चुस्की लेते हैं. दर्जनों लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित कर चुके हैं. तीन दिन पूर्व हीं इस दुकान की शुरुआत हुई और वर्तमान में रोजाना लगभग 300 से 400 रुपए की कमाई हो जा रही है.

ब्लड डोनेट के लिए युवा हो रहे हैं प्रेरित

दुकान पर चाय की चुस्की ले रहे सुमित कुमार ने बताया कि यह एक अच्छी शुरूआत है. इस दुकान का ऐसा नाम रखने से हम लोग वास्तव में प्रेरित हो रहे हैं. स्थानीय मजदूर बिरजू ने बताया कि आज तक उन्होंने ब्लड डोनेट नहीं किया है, लेकिन अब यहां चाय पीकर पहली बार ब्लड डोनेट करने की सोच रहें हैं. अगर बात बेगूसराय में ब्लड की स्थिति को लेकर करें तो अक्सर ब्लड की कमी से बेगूसराय के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को भी जूझना पड़ता है. हाल ही में बिहार पुलिस की ओर से ब्लड डोनेट करने के कारण अगले 2 महीनों तक ब्लड स्टॉक में है. तकरीबन 70 थैलेसीमिया की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को प्रत्येक महीने ब्लड की जरूरत पड़ती है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Latest hindi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें