होम /न्यूज /बिहार /Begusarai News: बेगूसराय के दो बच्चों ने डांस के राष्ट्रीय मुकाबले में जीता गोल्ड, जानिए कहां हुई प्रतियोगिता

Begusarai News: बेगूसराय के दो बच्चों ने डांस के राष्ट्रीय मुकाबले में जीता गोल्ड, जानिए कहां हुई प्रतियोगिता

X
सन्नी

सन्नी और शिवम ने जीता गोल्ड मेडल.

बेगूसराय के डांस कोरियोग्राफर गुड्डू कुमार ने बताया एक सीनियर लेवल से और एक जूनियर लेवल से नेशनल कैटेगरी में हमारे दो ब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: नीरज कुमार

बेगूसराय. कहते हैं कि अगर दिल में जज्बा और उमंग हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. बेगूसराय के रहने वाले शिवम आर्या और सन्नी सोनी मनोरंजन की दुनिया में कदम रखकर अपना दमखम दिखा रहे हैं. हाल ही में पंजाब के जालंधर में नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. जिसमें बेगूसराय के लाल ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना परचम लहराया है. इन दोनों की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. लोग अब उसके घर पहुंचकर बधाई भी दे रहे हैं.



दोनों डांसर ने जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता गोल्ड

बेगूसराय के डांस कोरियोग्राफर गुड्डू कुमार ने बताया कि एक सीनियर लेवल से और एक जूनियर लेवल से नेशनल कैटेगरी में हमारे दो बच्चों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. इन दोनों काे इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए भी सेलेक्ट किया गया है. वहीं, बलिया के रहने वाले डांस कलाकार सन्नी सोनी ने बताया कि पंजाब से गोल्ड मेडल जीतकर आया हूं. डांस फॉर्म कंटेम्टरी करके गोल्ड जीता है. आगे रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में जाने का सपना है. साथ ही बेहतर कोरियोग्राफर बनने का भी लक्ष्य रखा है. इसके लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं.

बचपन से ही शिवम को डांस से लगाव

पंजाब के जालंधर में नेशनल डांस जूनियर कॉम्पिटिशन में बेगूसराय के रहने वाले 11 साल के शिवम आर्या ने गोल्ड और शिल्वर मैडल अपने नाम किया. शिवम का भी आगे रियलिटी शो करते हुए अच्छा डांसर बनने का सपना है. शिवम आर्या ने बताया कि बचपन से ही डांस से बहुत लगाव था. यही कारण है कि पढ़ने के साथ-साथ डांस की भी प्रैक्टिस रोजाना करते थे.

डांस सीखने के लिए शिवम ने सहरसा में डांस इंस्टीच्यूट में नामांकन करा लिया था. डांस के प्रति दीवानगी के बारे में रोहन ने बताया कि क्लास 6 में जब वह था, तब से छोटे-छोटे कॉम्पिटिशन में भाग लेता आ रहा था. जब हर जगह से डांस में प्राइज मिलने लगा तो मां को लगा कि रोहन का डांस क्लास में एडमिशन करवा दिया जाए, ताकि वह अपनी दीवानगी को पूरी तरह से जी सके.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Latest hindi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें