होम /न्यूज /बिहार /Begusarai News: हर की पौड़ी की तर्ज पर बनेगा गंगा का घाट, सिमरिया धाम के सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू

Begusarai News: हर की पौड़ी की तर्ज पर बनेगा गंगा का घाट, सिमरिया धाम के सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू

बेगूसराय के सिमरिया घाट मिथिला क्षेत्र में धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां पर अब नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत ...अधिक पढ़ें

नीरज कुमारबेगूसराय. सिमरिया धाम को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जा रहा है . मिथिलांचल समेत, नेपाल तथा पूर्वी बिहार के लिए पावन तट माने जाने वाले सिमरिया धाम में हरिद्वार के हर की पौड़ी की तर्ज पर  किया जा रहा है . यह निर्माण केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विशेष पहल पर किया जा रहा है .नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सौंदर्यीकरण कार्य में 11 करोड़ खर्च होने का अनुमान है .
गौरतलब है कि बेगूसराय जिला मुख्यालय से गंगा नदी 70 किलोमीटर की दूरी से होकर गुजरती है. वहीं जिले की 40 फीसदी आबादी गंगा नदी के आस-पास बसती है. इसके निर्माण से सबसे ज्यादा लाभ गंगा किनारे के तीर्थ स्थल, गंगा स्नान और और अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को मिलेगा.

मई तक सौंदर्यीकरण का कार्य होगा पूरा :
स्थानीय मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया हरिद्वार के हर की पौड़ी की तर्ज पर लगभग 11 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण का काम किया जा रहा है . सिमरिया गंगा घाट पर नमामी गंगे की योजना से हो रहे सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य से श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रुम, हाई मस्ट लाइट, एप्रोच रोड, पेयजल सहित सीढ़ी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोहे के जंजीर की बैरिकेटिंग सहित शौचालय से सुसज्जित सुविधा मिल पाएगी. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के जूनियर इंजीनियर रोहित चौरसिया ने बताया कि मई 2023 में सिमरिया में हरिद्वार की तर्ज पर हरकी पौड़ी श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा.

सुरक्षा व्यवस्था के कारण होता है हादसा :
स्थानीय वार्ड पार्षद कुमार राजा ने बताया यहां बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों के साथ-साथ नेपाल से भी यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिनके लिए यहां कुछ भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा का घोर अभाव है. अक्सर हादसे होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों की जान तक चली जाती है.अब देखना यह होगा कि इसके निर्माण के बाद मिथिला की पावन भूमि सिमरिया धाम में श्रद्धालुओं को क्या सुबिधाएं मिल पाता है.

Tags: Begusarai news, Bihar News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें