रिपोर्ट :नीरज कुमार
बेगूसराय. बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आवारा कुत्तों के द्वारा आम इंसान को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है. इस बार भी मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के आस-पास के इलाके में एक अवारा कुत्ते ने तीन घंटे के अंदर 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है. इस घटना के बाद से लोग दहशत में है.
मंझौल पंचायत-02 के रहने वाले मुकेश ने बताया उसके भाई को भी कुत्ता ने काट लिया है. उसने देखा कि लोग भागे जा रहे है और कुत्ता पीछा करते हुए काट रहा है. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य पंकज पटेल ने बताया कि एक किलोमीटर के दायरे में लगभग 12 लोगों को कुत्ता ने काट लिया है. हमें डर है कि कहीं बछवाड़ा वाली घटना की पुर्नावृति न हो जाए.
कुत्ते के काटने से दो की हालत गंभीर
कुत्तों के काटने से घायल सभी ग्रामीणों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर में भर्ती कराया गया . जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज और एंटी रेबीज टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
पहले भी बेगूसराय में रहा है कुत्तों का आतंक
बेगूसराय में एक महीने पहले बछवाड़ा, कादराबाद, अरबा, भिखमचक और रानी पंचायत में कुत्तों ने आतंक मचा रखा था. इसके बाद 15 कुत्तों को गोली मार दी गई थी. कुत्तों ने हमला कर 40 से ज्यादा लोगों को घायल किया था . जिसमे 10 लोगों की मौत हो गई थी अब एक बार फिर कुत्तों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया. लोगों मे भय की स्थिति बनी हुई है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai news, Bihar News