होम /न्यूज /बिहार /बिहार में शराबबंदी ने इस युवा को बना दिया स्वावलंबी, लेयर फार्मिंग के जरिए दे रहे हैं रोजगार, जानें कमाई

बिहार में शराबबंदी ने इस युवा को बना दिया स्वावलंबी, लेयर फार्मिंग के जरिए दे रहे हैं रोजगार, जानें कमाई

अजीत मिश्रा ने बताया कि अपने अन्य दो दोस्तों को साथ 60 लाख की लागत से 12000 प्रतिदिन अंडा उत्पादन क्षमता वाले फॉर्म स्थ ...अधिक पढ़ें

    बेगूसराय. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद इससे जुड़े लोग बेरोजगार हो गए. लेकिन कुछ युवाओं ने इसको सुनहरा अवसर में बदल दिया.युवाओं ने इस दौर में सरकारी योजना के तहत न केवल खुद का रोजगार स्थापित किया बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान किया. बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर प्रखंड के आकोपुर गांव के एक ऐसे हीं युवा हैं अजीत मिश्रा. जिन्होंने अपने दो साथी के साथ मिलकर लेयर फार्मिंग की न सिर्फ शुरुआत की बल्कि लोगों को रोजगार मुहैया भी कराया. मिश्रा. रोजाना एक लाख से अधिक काटर्नओवर के साथ-साथ 15 से 20 लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं.

    60 लाख की लागत से अजीत ने दो दोस्तों के बाद शुरु की लेयर फार्म
    अजीत मिश्रा ने बताया कि अपने अन्य दो दोस्तों को साथ 60 लाख की लागत से 12000 प्रतिदिन अंडा उत्पादन क्षमता वाले फॉर्म स्थापित किया. बैंकिंज की कंपनी से फीड एवं दवा खरीद कर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया. इसके बाद धीरे-धीरे व्यवसाय को बढ़ाया. जिन लोगों से कर्ज लिया उसे चुका भी दिया. वर्तमान समय में तीन लाख पीस से अधिक अंडा प्रतिदिन उत्पादन करने वाला बेगूसराय का पहला और बड़ा लेयर फार्म है. भविष्य में अंडा उत्पादन की संख्या को बढ़ाने का भी लक्ष्य है और इस दिशा में लगातार काम जारी है.

    झारखंड के युवाओं को बेगूसराय में दी नौकरी
    एक और जहां बेगूसराय से बड़ी संख्या में रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं तो दूसरी ओरअजीत मिश्रा जैसे युवा भी है जो झारखंड से आए 15 से 20 युवा को अपनेलेयर फार्म में रोजगार दे रहे हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. झारखंड के सोमा मुंडा बिहार के बेगूसराय में आकर लेयर फॉर्म में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि काम से तो खुश है, लेकिन थोड़ा पैसा कम मिलता है. झारखंड के हीं रहने वाले कुमार इस लेयर फॉर्म के मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं.

    बिहार के कई जिलों में भेजा जाता है यहां से अंडा
    लेयर फॉर्म के मैनेजर और मजदूरों ने बताया फार्म से उत्पादित अंडा बेगूसराय के अलावा दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, मुंगेर, सहरसा सहित अन्य जिलों में भेजा जाता है. मैनेजर ने बताया कि डिमांड इतना अधिक है कि मांग पूरी नहीं कर पाते हैं. बताया कि प्रतिदिन का कारोबार औसतन एक से सवा लाख रुपए के बीच होता है.

    Tags: Begusarai news, Bihar News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें