बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार मीडिया से बात करते हुए.
बेगूसराय. बेगूसराय में सोशल मीडिया पर सक्रिय 47-56 नाम के गैंग का सरगना कुख्यात अपराधी गोपाल महतो को बेगूसराय पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर से की गई है.
इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि क्राइम प्रिवेंशन के लिए पुलिस द्वारा एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में बेगूसराय एवं खगड़िया जिलान्तर्गत सक्रिय 47-56 गैंग का मुख्य सरगना गोपाल महतो को नगर थानान्तर्गत मोहम्दपुर मनोकमना मंदिर के पास गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
गिरफ्तार 47-56 गैंग का सरगना गोपाल एवं इनके सदस्यों के द्वारा भू-माफिया, जमीन पर कब्जा दिलाना, हथियार तस्करी करना एवं अन्य कई तरह के जधन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया बेगूसराय एवं खगड़िया जिलान्तर्गत सक्रिय 47-56 गैंग का सरगना देवराज एवं उसका सहयोगी गौरव को मुफ्फसिल थानान्तर्गत सौरव तरैया चौक के पास से लोडेड 02 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ पूर्व में गिरफ्तार किया गया था.
बताते चलें कि 47-56 गैंग के गुर्गे सोशल मीडिया पर पेज अकाउंट बनाकर आम लोगों को धमकी, ट्रॉलिंग जैसी अपराध की घटना का षडयंत्र रचते थे. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के रहने वाले स्वर्गीय राज कुमार महतो के पुत्र गोपाल महतो के रूप में हुई है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह गैंग कम उम्र के सैकड़ों लोगों को अपने गैंग मे शामिल कर रखा है. एसपी ने बताया की इसकी गिरफ्तारी से कम उम्र के लड़को को अपराध की दुनियां में जाने से रुकेगा.
.
Tags: AK-47 Rifle, Begusarai Crime News, Begusarai news, Bihar News, Crime In Bihar
अनुराग कश्यप उठाते हैं बेटी के मंगेतर का खर्च? लोगों ने किया सवाल, तो छलक आया आलिया का दर्द- जब 15 साल के थे..
PHOTOS: मणिकर्णिका से लेकर नमो घाट तक... बनारस के ये 5 फेमस घाट नहीं देखे तो अधूरी समझें यात्रा
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां