होम /न्यूज /बिहार /Job Alert! राजमिस्त्री, कारपेंटर और सरिया फिटर के 200 पदों पर 24 मार्च को होगी बहाली

Job Alert! राजमिस्त्री, कारपेंटर और सरिया फिटर के 200 पदों पर 24 मार्च को होगी बहाली

X
अशिक्षित

अशिक्षित पुरूष के लिए रोजगार कैंप का आयोजन 

नियोजन पदाधिकारी ने बताया की 22 से 50 वर्ष तक के आयु सीमा वाले पुरुषों के लिए वैकेंसी निकाली है. नियोजन मेले में सेलेक् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शिवम सिंह

भागलपुर. जिले में एक बार फिर जॉब कैंप का आयोजन 24 मार्च को होने वाला है. नियोजनालय अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि रोजगार कैंप में 22 वर्ष से 50 वर्ष तक के अशिक्षित पुरुष के लिए मौका है. यहां पर राजमिस्त्री एवं कारपेंटर, सरिया मिस्त्री के पद पर बहाली निकली है. 24 मार्च को अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन करवाया जाएगा.

200 पदों पर होगी बहाली, वेतन भी शानदार

भागलपुर जिले में पहली बार 2023 में अशिक्षित बेरोजगार पुरुषों के लिए रोजगार के लिए रोजगार कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है.इस कैंप में 200 पदों पर बहाली होगी.रोजगार कैंप सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा.इस नियोजन कैंप में DEV Assists Services Pvt ltd.jharkhand कि कंपनी द्वारा 200 पदों पर नियुक्ति होगी.22 से 50 वर्ष तक के आयु सीमा वाले पुरुषों के लिएवैकेंसी निकाली है.नियोजन मेले में सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को 19000 रुपया प्रति महीने मिलेगा. वहीं मजदूरों को 12000 प्रति महीने दिया जाएगा.

नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि कैंप में भाग लेने के लिए नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. भागलपुर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए किसी भी शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है. कोई भी अशिक्षित व्यक्ति इस रोजगार कैंप में शामिल हो सकते हैं. रोजगार कैंप में भाग लेने वाले किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का यात्री भत्तानहीं दिया जाएगा.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें