होम /न्यूज /बिहार /OMG! इस ATM से निकलता है दूध! भागलपुर के किसान का आइडिया, घर-घर जा रहा मिल्क एटीएम

OMG! इस ATM से निकलता है दूध! भागलपुर के किसान का आइडिया, घर-घर जा रहा मिल्क एटीएम

X
भागलपुर

भागलपुर शहर में शुरू हुआ मोबाइल मिल्क एटीएम

इस मिल्क एटीएम से दूध दो तरह से उपलब्ध होगा. एक कैश और दूसरा कार्ड. कार्ड बनवाकर आप उसे लगातार रिचार्ज कर सकेंगे. फिर म ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिवम सिंह

भागलपुर. आपने सुना है कि दूध देने वाला एटीएम भी हो सकता है? बिहार के एक किसान ने भागलपुर में मोबाइल मिल्क एटीएम चालू किया है. कृषि मेला में विनय कुमार का मोबाइल मिल्क एटीएम खूब चर्चा में रहा. जिले के विनय बताते हैं कि शुरुआत में उन्होंने एक छोटी सी दुकान में मिल्क एटीएम की शुरुआत की लेकिन दूध की खपत अधिक होने पर उन्होंने कृषि मेले में अपने नए मोबाइल मिल्क एटीएम को प्रदर्शित किया. उन्होंने कहा कि ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर 1 महीने का ऑफर रखा है. पहले 100 कस्टमर को ₹50 प्रति लीटर के हिसाब से दूध देंगे.

नौकरी छोड़कर शुरू किया स्टार्टअप

विनय बताते हैं कि पूर्व में वह इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत थे. नौकरी छोड़ने के बाद शुरुआत में उन्होंने 1 साल तक कई कामों पर रिसर्च की. आत्मा भागलपुर द्वारा स्टार्टअप की ट्रेनिंग ली. 35 अन्य किसान समूह को जोड़ा. यह मोबाइल मिल्क एटीएम भागलपुर शहर के सभी मोहल्लों में निश्चित समय पर दूध देने पहुंचेगा. विनय बताते हैं कि मोबाइल मिल्क एटीएम स्टार्टअप प्रोग्राम है. सरकार द्वारा इसमें कोई सहायता नहीं दी गई है.

विनय बताते हैं कि मिल्क एटीएम का आइडिया टीवी से आया. उसके बाद सबौर कृषि महाविद्यालय में ट्रेनिंग लेकर मिल्क एटीएम खोला. हमारे मिल्क एटीएम के माध्यम से लोगों के बीच विश्वसनीयता जगी है. नियमित ग्राहक में हमारे शहर के कई नामचीन डॉक्टर, आला अधिकारी भी हैं. साथ ही कुछ होटलों में भी दूध की सप्लाई होती है. हम दूध की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते.

रोजाना 4-5 क्विंटल दूध की खपत

मिल्क एटीएम से दूध 48 रुपये लीटर दिया जाता है. वहीं, होम डिलीवरी के तहत दूध का भाव 52 रुपये लीटर है. वह बताते हैं कि 4 डिग्री सेंटीग्रेड पर ठंडा करने के बाद उसे दुकान में हम लोग मिल्क एटीएम में रखते हैं. इसके साथ भागलपुर शहरवासियों के लिए दही, पनीर और मक्खन की भी व्यवस्था है. साथ ही कहा कि होम डिलीवरी के लिए 94706 65702 या 6201103878 पर फोन कर सकते हैं.

Tags: Bhagalpur news, Milk, Start Up

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें