होम /न्यूज /बिहार /Bhagalpur News: बीएन कॉलेज में फिर शुरू होगी BBA और OMSP की पढ़ाई, जानें प्रशासन की तैयारी

Bhagalpur News: बीएन कॉलेज में फिर शुरू होगी BBA और OMSP की पढ़ाई, जानें प्रशासन की तैयारी

दोनों कोर्सों के लिए जल्द ही तारीख निर्धारित की जाएगी.

दोनों कोर्सों के लिए जल्द ही तारीख निर्धारित की जाएगी.

बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय चौधरी ने बताया कि कॉलेज में बीबीए का कोर्स 20 मई 2011 से और ओएमएसपी का कोर्स 1999 से 20 ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शिवम सिंह

भागलपुर.बीबीए और ओएमएसपी कोर्स करने वालों छात्रों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अभ भागलपुर में ही रहकर इसकी पढ़ाई कर सकते हैं. बीएन कॉलेज ने 9 साल से बंद बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) कोर्स को दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए अलग-अलग कोर्स को कोऑर्डिनेटर बनाकर नामांकन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

इनको बनाया गया है कोऑर्डिनेटर

बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी ने बताया कि कॉलेज में बीबीए का कोर्स 20 मई 2011 और ओएमएसपी का कोर्स 1999 से 2020 में शुरू हुआ था, लेकिन दोनों ही कोर्स 2013-14 सेशन से बंद हैं. बीबीए के लिए कॉलेज में फिलॉसफी की हेड डॉ.आरती और ओएमएसपी में कॉमर्स के हेड डॉ. शशि कपूर दास को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

दोनों विषयों में कुल इतनी सीटों पर नामांकन

बीबीए में कुल 60 और ओएमएसपी में 50 सीटों पर नामांकन होगा. इसको लेकर ओएमएसपी में पढ़ाने की जिम्मेदारी एसएम कॉलेज में चल रहे इस कोर्स से जुड़े दीपक वर्मा को दी जा सकती है. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में आज तक किसी भी तरह का सेमिनार वर्कशॉप या ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं हुआ था, लेकिन अप्रैल के तीसरे हफ्ते से मई के पहले हफ्ते के बीच वर्कशॉप होंगे. दो दिवसीय सेमिनार भी होगा. नेट के मूल्यांकन की तैयारी भी चल रही है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Latest hindi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें