भागलपुर. अगर किसी जिले की 34 सड़कों पर एक साथ कार्य होने लगे तो क्या कहेंगे? जाहिर है उस विशेष जिले की जल्द ही सूरत बदलने का दावा करेंगे. बिहार के भागलपुर जिले में ऐसा ही हो रहा है. यहां एक जगह नहीं बल्कि अलग-अलग जगहों पर 34 सड़कों पर एक साथ काम चल रहा है. जिले की सड़कों को स्मार्टली बनाया जा जा रहा है. खास तौर पर भागलपुर शहर की तो पूरी तरह से सूरत बदलने वाली है. स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर भागलपुर में मुख्यत: तिलकामांझी, कचहरी, घूरनपीर बाबा और जीरो माइल चौक से गुजरने वाली सड़कों पूरी तरह स्मार्ट हो जाएंगी. इन स्मार्ट रोड के साथ वेंडिंग जोन, फुटपाथ, लाइटिंग की भी पूरी व्यवस्था रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए लगभग 185 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस योजना के तहत लगभग 34 सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. सभी सड़कों को दोनों साइड से लगभग दो-दो मीटर चौड़ा किया जाएगा.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जो सड़कें पूरी तरह से स्मार्ट बन जाएंगी उनमें सराय चौक-भैरवा तालाब, कोतवाली चौक-मंदरोजा, स्टेशन-घंटाघर चौक, नया बाजार-स्टेशन-सराय-तातारपुर, पॉलिटेक्निक कॉलेज-मधु चौक, मधु चौक से बरारी घाट, तातारपुर से मंदरोजा चौक, इंडस्ट्रियल एरिया से श्मशान घाट, श्मशान घाट से बरारी पुल घाट, रेड क्रॉस रोड, एसडीओ अफिस- रेड क्रॉस रोड, सब्जी चौक से बरारी घाट, लाजपत पार्क के सामने, कमिश्नरी से कलेक्ट्रेट, शंकर टॉकीज चौक-खलीफाबाग चौक.
इनके अतिरिक्त जिला स्कूल-घंटाघर-मानिक सरकार चौक, कचहरी से तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी से जीरो माइल, तिलकामांझी से घूरन पीर बाबा चौक, घूरन पीर बाबा चौक-आदमपुर-मंदरोजा चौक, रामदास लेन-नया बाजार-कोतवाली चौक, तिलकामांझी-बरारी हाईस्कूल, आनंदगढ़ रोड-सैंडिस गेट-खिरनीघाट तक, सुंदरवन-बरारी वाटर वर्क्स तक की सड़कें पूरी तरह से स्मार्ट होने वाली हैं. यह भी जानकारी मिली है कि इन सड़कों को स्मार्टली बनाने के लिए ठेका वेलजी रत्ना सोराथिया ऑफ इब्फ्रा लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. अब इसकी जल्द से जल्द शुरुआत कर दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagalpur news, Bihar Government, Bihar News, Nitish Government, Road Jam, Roads, Smart City Project