रिेपोर्ट : शिवम शिंह
भागलपुर.कोरोना के चलते पिछले 2 साल तक नियमों के बंधन में शादियों का दौर बीता है, लेकिन अब खरमास के बाद शादी के मुहूर्त होने से बाजार में दूल्हे और दुल्हन पक्ष की खरीदारी बढ़ गई है. कोरोना काल के समय शादी के सारे फंक्शन एक या 2 दिन में ही हो जाते थे.लेकिन अब जिले में ट्रेंड बदल चुका है.अभी प्री-वे़डिंग से लेकर महिला संगीत,रिसेप्शन आदि में करीब 4 से 5 दिन लगते हैं. इस ट्रेंड में एक नया दौर शामिल हो चुका है. जो कि शादी में प्री-वेडिंग शूट और सिनेमैटोग्राफी, मेहंदी, महिला, संगीत जैसे कार्यक्रम जिसमें रिसेप्शन में सेल्फी बूथ ड्रोन फोटोग्राफी आदि के लिए बुकिंग होती है.
फोटोग्राफी से जुड़े अनुराग बताते हैं कि शहर के सभी फोटोग्राफर मैरेज गार्डन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कई लोगों ने प्री वेडिंग शूट के लिए एडवांस बुकिंग भी करवाई है. शादी सीजन की शुरुआत होते ही लोग कैमरामैन को लेकर भागलपुर जिले अंतर्गत अच्छे-अच्छे साइट्स पर जाते हैं. जहां की प्री वेडिंग शूट अच्छी तरह हो, जिनमें मुख्य रूप से मंदार पर्वत, कुप्पाघाट एवं भागलपुर में कई अन्य जगह शामिल है. वहीं कई लोग जिले से बाहर फोटोग्राफ्स को अपने साथ लेकर जाते हैं जहां उनकी प्री वेडिंग शूट हो होती है.
फोटोग्राफी के पैकेज में शामिल है यह चीज
अनुराग बताते हैं कि पूरी शादी का पैकेज बुक करते हैं. इसमें प्री-वेडिंग से लेकर वेडिंग फोटोग्राफी,ड्रोन-सूट, सिनेमैटोग्राफी व्हाट्सप्प आमंत्रण एवं अन्य चीजें शामिल होती है.शादी विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए इन दिनों वीडियोग्राफी को भी फिल्म की शक्ल दी जाती है.इन दिनों सिनेमैटोग्राफी का क्रेज बढ़ गया है. पिछले साल सिनेमैटोग्राफी में 40% का इजाफा हुआ हो गया है. शादी विवाह के मौसम में सिनेमैटोग्राफी का काम करने वाले युवाओं की मांग बढ़ गई है.नॉर्मल लगन के सीजन में ₹5 लाख तक कमा लेते है. सिनेमैटोग्राफिक के लिए कई जोड़े सिलीगुड़ी,गंगटोक, दिल्ली,बनारस आदि दूरदराज जगहों पर भी जाते हैं. उनके साथ हमारी टीम की भी बुकिंग गंगटोक व सिलीगुड़ी अन्य जगहों पर होती है जो कि उनके साथ वहां जाती है और शूटिंग करती है.
3 से 4 मिनट का वीडियो टीजर भी शादी पैकेज में
3 से 4 मिनट का वीडियो टीजर भी बनाकर शादी पैकेज में दिया जाता है, जो कि शादी समारोह का वीडियो होता है. अनुराग बताते हैं कि 2 साल पहले सिनेमैटोग्राफी वीडियो का क्रेज मुश्किल से 30% ही था लेकिन अभी इसका क्रेज 70% हो गया है. इस दौरान हम 3 से 4 मिनट के वीडियो बनाते हैं जिसमें हल्दी,मेहंदी,शादी,रिसेप्शन आदि मोमेंट को कैप्चर किया जाता है इसके साथ ज्वेलरी-सूट,मेहंदी-सूट,क्लोजअप-सूट,कपल्स-सूट आउटडोर शूटिंग इसी में शामिल होती है.
जानिए क्या है पैकेज
बुकिंग एडवांस में डेढ़ से 2 महीने पहले हो जा रही है.अनुराग बताते हैं कि उनके वेडिंग सीजन का फोटोग्राफिक प्लान होता है, जोकि पैकेज के तौर पर होता है. जिसमें 1 दिन के पैकेज बुकिंग के लिए ₹40000 तक हम चार्ज करते हैं. वही इस पैकेज में एल्बम,प्री-वेडिंग शूट,ड्रोन स्पेशली डिजाइंड यूएसबी दी जाती है. वहीं उन्होंने हेंडी एल्बम भी दिखाएं जो कि स्पेशली इस सीजन का मुख्य आकर्षण है, जो कि ₹300 प्रति पेज से 1500 प्रति पेज तक है. आप अनुराग फोटोग्राफी के 7366818775 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Marriage
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश