होम /न्यूज /बिहार /Bihar News: भागलपुर के गाजर की पूरे देश में डिमांड, अब मुसीबत बन गए बिचौलिए, पढ़ें स्टोरी

Bihar News: भागलपुर के गाजर की पूरे देश में डिमांड, अब मुसीबत बन गए बिचौलिए, पढ़ें स्टोरी

Bhagalpur News: बीते 2 वर्षों से कोरोना के कारण बाहरी व्यापारी नहीं आ रहे थे.जिस कारण से कि हमें ही माल बेचना जाना पड़ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शिवम सिंह

भागलपुर. भागलपुर जिले का नवगछिया का इलाका यू तो केले की खेती के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां के किसान गाजर की खेती भी बड़े पैमाने पर करते हैं. जबकि यहां के गाजर बिहार समेत कई राज्य एवं अन्य जिलों में जाती है. पड़ोसी राज्यों में भी यहां के गाजर का डिमांड है. बिहार के भागलपुर का नवगछिया क्षेत्र के केलांचल के नाम से मशहूर है. लेकिन केले से इतर अब नवगछिया में गाजर की खेती भी बड़े पैमाने पर होती है.

इन राज्यों के लोग लेते हैं स्वाद
भागलपुर जिले के नवगछिया का गाजर पूरे बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं गुवाहाटी जाता है. गाजर की खेती करने वाले किसान बताते हैं कि यूं तो वहां के व्यापारी नवगछिया बहुत कम ही आते हैं, लेकिन हम लोग खुद ही यहां गाजर को पैक कर अन्य जिलों की मंडी में ले जाते हैं. गाजर की उपज अच्छी एवं क्वालिटी अच्छी होने के कारण गाजर की डिमांड बढ़ी थी. रेट भी बढ़ा था, लेकिन हाल के दिनों में इसके रेट में कमी आई है और मार्केट मंदा चल रहा है. गाजर के किसान रेट को लेकर नाखुश हैं.किसान अजीत बताते हैं कि नवगछिया के विभिन्न हिस्से में 100 हेक्टेयर में गाजर की खेती फैली हुई है.

अधिक फसल होने के कारण हम मजबूर
बीते 2 वर्षों से कोरोना के कारण बाहरी व्यापारी नहीं आ रहे थे.जिस कारण से कि हमें ही माल बेचना जाना पड़ जा रहा था. लेकिन अब हम खुद यहां से गाजर ले कर बाहरी मंडियों में ले जाते हैं. किसान अजीत ने बताया कि यूं तो फसल की उपज अच्छी हुई है. लेकिन जब हम मंडियों में ले जाते हैं,तो वह हाल ही के दिनों से मंडी मैं रेट कम हुआ है.वही मंडी में बिचौलिए इस बात का हमसे गाजर खरीद लेते हैं और पैसे के नाम पर कुछ एडवांस देकर पूरा पैसा अगले सीजन में देने की बात करते हैं. अधिक फसल होने के कारण हम मजबूर हैं. जिससे कि बिचौलिए फायदा उठा रहे हैं.

Tags: Bhagalpur news, Bihar Government, Bihar News, Carrot Grass, Farmer story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें