रिपोर्ट: शिवम सिंह
भागलपुर.मालदा डिविजन के कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है.वही इसको लेकर मालदा डिविजन रेलवे के पीआरओ रूपा मंडल ने कहा कि यात्रियों की असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द ही हम पुनः अपने निर्धारित समय पर ट्रेनों को रवाना करेंगे. उन्होंने बताया कि मोहनपुर-हंसडीहा मार्ग पर न्यू ब्रॉडगेज लाइन परियोजना के संबंध में प्री इंटरलॉकिंग नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हुआ है.इसको लेकर 31 मार्च तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉकेज योजना बनाई गई है. इस कारण से ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जा रहा है.वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
रेलवे पीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि 25 मार्च(शनिवार) से 31 मार्च 2023 (शुक्रवार) तक ट्रेनों को कैंसल किया गया है. इसमें 03485/03486 (गोड्डा-हंसडीहा- गोड्डा),03457 (दुमका-हंसडीहा),03441 (हंसडीहा – भागलपुर), 03444/03443 (भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर) शामिल है.
इन ट्रेनों को किया गया है री-शेड्यूल
18186 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस (यात्रा 28.03.2023), 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (यात्रा 27.03.2023), 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (यात्रा 26.03.2023 व29.03.2023) गोड्डा 16:05 बजे चलेगी. इन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है.
इन ट्रेनों को 31 तक किया गया रीशेड्यूल
पीआरओ ने बताया की कई ट्रेनों को 31 मार्च 2023 तक पुनर्निर्धारित यानी रीशेड्यूल किया गया है. इमसें 03455 (दुमका-गोड्डा) को 2 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा. 03482 (भागलपुर – गोड्डा) को 10:45 बजे के बजाय 14:00 बजे रीशेड्यूल किया जाएगा. 03456 (गोड्डा – दुमका) को 15:45 बजे के बजाय 18:20 बजे रीशेड्यूल किया जाएगा. इसके अलावा 01 पैसेंजर स्पेशल दुमका से भागलपुर के लिए चलेगी, जो दुमका से 15:45 बजे छूटेगी यह 31 मार्च 2023 चलेगी.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!