भागलपुर. लावारिस चीजों को हाथ लगाना कई बार बेहद खतरनाक हो जाता है. इसका ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां एक बच्चे ने कूड़े के ढेर से एक बोतल उठा ली थी. उसे लेकर घर चला आया था और खेल रहा था. इसी दौरान वह बोतल फटी और बच्चे की कलाई उड़ गई, आंख और गर्दन भी बुरी तरह झलस गए हैं. उसके साथ खेल रहा छोटा भाई भी जख्मी है. इस हादसे की सूचना मिलते ही हबीबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
यह हादसा शनिवार दोपहर तकरीबन 1:30 बजे का है. हबीबपुर थानाक्षेत्र के करोड़ी बाजार में परवेज आलम नाम के शख्स का परिवार रहता है. आज दोपहर परवेज का बेटा तबरेज (5) कहीं से लौट रहा था. घर से कुछ पहले कूड़े के ढेर में उसे बोतल दिख गई. वह उसे उठाकर घर ले आया. तबरेज घर में इस बोतल से खेल रहा था, वहीं पर उसका छोटा भाई हसनैन (3) भी था. तभी बोतल फट गया और कमरा धुएं से भर गया. विस्फोट की आवाज सुनकर बच्चों की मां अन्नू दौड़ते हुए वहां पहुंची. कमरे के अंदर का नजारा देखकर अन्नू भौचक्क रह गई. उसके दोनों बेटे लहूलुहान पड़े थे. तबरेज की दाहिनी कलाई, गले, आंख व सिर, पैर का हिस्सा बुरी तरह से जख्मी थे, जबकि हसनैन घायल पड़ा था. पड़ोसियों की मदद से अन्नू अपने दोनों बच्चों को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंची. यहां घायल तबरेज का इलाज जारी है, हालांकि उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस हादसे की सूचना हबीबपुर थाने को भी दी जा चुकी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृपा सागर के मुताबिक, घटनास्थल का मुआयना किया गया है. वहां बोतल के टुकड़े तो नहीं मिले, लेकिन कमरे में खून पसरा था. फिलहाल, पड़ोसियों से हमें सूचना मिली है. परिजनों के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है. मामले की तफ्तीश जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagalpur news, Blast, Garbage