होम /न्यूज /बिहार /Holi Special Train: भीड़ को देखते हुए रेलवे जल्द चला सकती है होली स्पेशल ट्रेन, अधिकांश गाड़ियों में नो रूम

Holi Special Train: भीड़ को देखते हुए रेलवे जल्द चला सकती है होली स्पेशल ट्रेन, अधिकांश गाड़ियों में नो रूम

विक्रमशिला फरक्का और गरीब रथ एक्सप्रेस 2 मार्च से इसे नियमित चालू है. वलसाड और भागलपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चालू कि ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-शिवम सिंह.
    भागलपुर. प्रदेश भर में 8 मार्च को होली मनाईजा रहीहै. जिस कारण से होली के पहले सप्ताह से ही होली मनाने को लेकर अपनों के बीच लोग दिल्ली मुंबई कोलकाता एवं बेंगलुरु से आने वाली ट्रेनों में लोगों की लंबी वेटिंग है. इसको लेकर स्टेशन सहित ऑनलाइन विंडो खुलते ही सीट बुक हो जा रही है. भागलपुर जिले के लोग जो कि दिल्ली समेत अन्य महानगरों में अपने रोजगार के लिए वहां रहते हैं. होली मनाने को लेकर मुख्य रूप से विक्रमशिला एक्सप्रेस व ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ता है. जिसमें कि विकसित विक्रमशिला और ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में पूर्व से ही सीट फुल हो चुकीहै.दोनों ही ट्रेनों में 4 एवं 5 मार्च को सीट फुल शो कर रहा है. 150 से 200 वेटिंग सेअधिक वेटिंग है.

    गरीब रथ एक्सप्रेस 2 मार्च से नियमित रुप से चालू
    ऐसी स्थिति होली के एक हफ्ते बाद तक दिखाई दे रही है.कुछ लोगों का मानना है कि लोग होली में अन्य शहरों से आने एवं वापसी का टिकट एडवांस में बुक करवा लेते हैं.भीड़ की संभावना को देखते ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाने को लेकर रेलवे प्रबंधन विचार कर रहा है.लेकिन अब तक रेलवे द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है. कुछ दिन पूर्व कोहरे को देखते हुए दिसंबर माह में विक्रमशिला फरक्का और गरीब रथ एक्सप्रेस को हफ्ता में 1 से 2 दिन तक रद्द किया गया था. परंतु होली को देखते हुए 2 मार्च से इसे नियमित रूप से चालू कर दिया गया है.हालांकि अभी भागलपुर के यात्रियों के लिए वलसाड और भागलपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन रेलवे द्वारा चालू किया गया है. जिसमें की होली को देखते हुए भीड़ के कारण यह ट्रेन चली है.यह ट्रेन मालदा टाउन वलसाड होली स्पेशल नाम से चलाई जा रही है. जिसकी बुकिंग पीआरएस एवं इंटरनेट के माध्यम से शुरु हो गई है.

    नशाखुरानी गिरोह को लेकर आरपीएफ भी सक्रिय
    जहां एक तरफ ट्रेनों में हाउसफुल शो कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों में त्योहारों के मौसम में नशाखुरानी गिरोह चोर भी एक्टिव हो गए हैं. इसको लेकर रेलवे ने विशेष अभियान चलाया है.होली पर भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अपराध को रोकने के लिए भागलपुर जमालपुर साहिबगंज रेलखंड पर रेल राजकीय पुलिस के साथ आरपीएफ भी मुस्तैद रहेगी. वही आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रेनों और स्टेशनों पर नशा खुरानी सहित अन्य अपराध को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है.

    विक्रमशिला एक्सप्रेस में भी अधिक वेटिंग
    वही 2 मार्च से 7 मार्च तकदिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में 200 से अधिक स्लीपर में एवं थर्ड एसी में 50 से अधिक सेकंड एसी में 20 से अधिक वेटिंग है.ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेसमें 150 से अधिक स्लीपर में, 50 से अधिक थर्ड एसी में, सेकंड एसी में 30 से अधिक एवं स्लीपर में 4 एवं 5 मार्च को टिकट उपलब्ध नहीं है. इसको लेकर कौशिक मित्रा सीपीआरओ पूर्व रेलवे ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है. जल्द ही होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा होगी. होली से पूर्व इसकी घोषणा कर दी जाएगी. डिविजनल स्तर और जोन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है.

    Tags: Bhagalpur news, Bihar News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें