रिपोर्ट: शिवम सिंह
भागलपुर. भागलपुर जिला स्थित बिहार सबौर कृषि विश्वविद्यालय क्षेत्रीय किसान मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें कि कई जिलों से किसान एवं कंपनियां अपनी-अपनी स्टाल लगाकर किसानों को उन्नत तरीके की खेती करने के लिए तैयार कर रही थी. इसी बीच किसानों के बीच एग्रीबोट नामक एग्रीकल्चरल ड्रोन चर्चा का विषय बना हुआ है. यूं तो ड्रोन आम जिंदगी में शादी ब्याह में देखा था. किंतु हाल के दिनों में एग्रीकल्चर में ड्रोन का इस्तेमाल कीटनाशक के छिड़काव एवं अन्य कामों में लिया जा रहा है.
भारत की पहली डीजीसीए अप्रूव्ड एग्रीकल्चर ड्रोन
एग्रीबोट नामक यह एग्रीकल्चरल ड्रोन भारत की पहली डीजीसीए अप्रूव्ड एग्रीकल्चर ड्रोन है. इस ड्रोन की छमता यह 5 से 6 मिनट में पूरी फसल 1 एकड़ में स्प्रे कर देता है. एक बार चार्ज करने पर यह ड्रोन 2 से ढाई एकड़ तक स्प्रे कर सकता है. इस ड्रोन की कीमत ₹7.30 लाख बताई गई. जिस पर की सरकारी अनुदान ₹4 लाखहै. जिसमें किसान अपनी सहूलियत के हिसाब से इस एग्रीकल्चर ड्रोन को EMI पर भी एआईएफ के तहत बैंक से लोन ले कर खरीद सकते हैं.
जानिए ड्रोन की खासियत
यह 1 दिन भर में 25 से 30 एकड़ की फसल में छिड़काव कर सकता है. वहीं एक बार चार्ज करने पर या दो से ढाई एकड़ तक छिड़काव करता है. ड्रोन की बैटरी चार्ज होने में आधा घंटा समय लगता है. इसे किसान व्यवसायिक स्तर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, गांव में रेंट पर स्प्रे कर सकते हैं. इस ड्रोन को चलाने के लिए 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है. उसके बाद डीजीसीए से लाइसेंस दिया जाता है. 10 लीटर की टैंक ड्रोन में लगी हुई है.
जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
इस ड्रोन की खासियत यह है कि टैंक खाली होने के समय या फिर बैटरी समाप्त होने पर यह पूरा अपने लांच पेड पर वापस आ जाती है. इस ड्रोन को खरीदने के लिए या विस्तृत रूप से जानकारी पाने के लिए 9818098766, 98738 87876 पर कॉल कर पूरी जानकारी ले सकते हैं. इसमें लोन संबंधी बातें भी बताई जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agriculture department, Bhagalpur news, Bihar News, Drone camera, Farmer story