बिहार: महागठबंधन में टूट के आसार, पूर्व CM जीतन राम मांझी ने की बगावत

बिहार में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होना है. एनडीए में भी सीटों के बंटवारे को लेकर सुगबुहाट तेज हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि पांच में से चार सीटों पर जेडीयू अपने उम्मीदवार उतारेगा.
बिहार में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होना है. एनडीए में भी सीटों के बंटवारे को लेकर सुगबुहाट तेज हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि पांच में से चार सीटों पर जेडीयू अपने उम्मीदवार उतारेगा.
- News18 Bihar
- Last Updated: September 25, 2019, 12:22 PM IST
भागलपुर. बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर महागठबंधन (Grand Alliance) में दावेदारी का खेल शुरू हो चुका है. ऐसे में यहां महागठबंधन में टूट के आसार भी बढ़ गये हैं. दरअसल हाल ही में नाथनगर से राजद की प्रत्याशी राबिया खातून को उम्मीदवार बनाए जाने के घोषणा हुई. जिसके बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बगावत कर दी है.
जीतनराम ने नाथनगर से अजय कुमार राय की उम्मीदवारी देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने राजद की ओर से बिना कंसीडर के उम्मीदवार की घोषणा किए जाने पर सवाल खड़ा किया.जीतनराम ने राजद पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बिना सहमति के उम्मीदवार के घोषणा के पीछे एनडीए को फायदा पहुंचाने का कृत्य करार दिया.
वहीं हाल ही में मांझी ने बताया था कि सीटों के बंटवारे को लेकर 24 सितंबर को महागठबंधन की बैठक होगी. बता दें कि हाल ही में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हम यानी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने नाथनगर सीट को लेकर अपना दावेदारी की थी.
बता दें कि बिहार में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होना है. एनडीए में भी सीटों के बंटवारे को लेकर सुगबुहाट तेज हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि पांच में से चार सीटों पर जेडीयू अपने उम्मीदवार उतारेगा.(भागलपुर से आशीष की रिपोर्ट)
Analysis: बीजेपी-जेडीयू के पास फिलहाल नहीं है कोई विकल्प, फिर बयानों से एक दूसरे पर इतने हमले क्यों?
रामविलास पासवान ने चिराग को सौंपी लोजपा की कमान, 28 नवंबर को पटना में ताजपोशी
जीतनराम ने नाथनगर से अजय कुमार राय की उम्मीदवारी देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने राजद की ओर से बिना कंसीडर के उम्मीदवार की घोषणा किए जाने पर सवाल खड़ा किया.जीतनराम ने राजद पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बिना सहमति के उम्मीदवार के घोषणा के पीछे एनडीए को फायदा पहुंचाने का कृत्य करार दिया.
वहीं हाल ही में मांझी ने बताया था कि सीटों के बंटवारे को लेकर 24 सितंबर को महागठबंधन की बैठक होगी. बता दें कि हाल ही में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हम यानी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने नाथनगर सीट को लेकर अपना दावेदारी की थी.
बता दें कि बिहार में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होना है. एनडीए में भी सीटों के बंटवारे को लेकर सुगबुहाट तेज हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि पांच में से चार सीटों पर जेडीयू अपने उम्मीदवार उतारेगा.(भागलपुर से आशीष की रिपोर्ट)
Analysis: बीजेपी-जेडीयू के पास फिलहाल नहीं है कोई विकल्प, फिर बयानों से एक दूसरे पर इतने हमले क्यों?
रामविलास पासवान ने चिराग को सौंपी लोजपा की कमान, 28 नवंबर को पटना में ताजपोशी