भागलपुर में अपराधियों ने एक जन प्रतिनिधि को दिनदहाड़े गोली मार दी
रिपोर्ट- आशीष कुमार सिन्हा
भागलपुर. बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला भागलपुर से जुड़ा है. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बाईपास के पास सुल्तानगंज नगर परिषद की उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव को दो अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. अपराधियों के द्वारा एक गोली उनके पेट में मारी गई है. आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सुल्तानगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौजूद चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इसके बाद परिजनों ने भागलपुर के एक प्राइवेट क्लीनिक में घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया है. मौके पर से ग्रामीणों ने एक अपराधी को भी खदेड़ कर पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अपराधी को भीड़ से अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद घायल अपराधी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस के कड़े पहरे में उसका इलाज चल रहा है.
हालांकि घटना का स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. घायल अपने आवास के सामने अपने गिट्टी और सीमेंट के दुकान में जब बैठे हुए थे तब मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे और भागलपुर जाने का रास्ता पूछने लगे. इसी क्रम में एक अपराधी के द्वारा उन्हें एक गोली मार दी गई, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं दूसरा अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गया.
घायल की पत्नी का कहना है कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं लेकिन चुनाव के समय काफी लोग दुश्मन बन गए थे. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है, और टीम बनाकर इस कांड में फरार एक अपराधी सहित घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा.
वरीय पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला दिख रहा है. देखने वाली बात होगी कि दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना में गिरफ्त में आए एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद इस कांड का उद्भेदन भागलपुर पुलिस कब तक कर पाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagalpur news, Crime In Bihar
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल थी एक्ट्रेस, टीम इंडिया के स्टार से हुआ प्यार, पहली बीवी से तलाक दिलवा की शादी
Pushpa की खूंखार खलनायक में आया गजब का निखार, बॉडी शेम की हुई थीं शिकार, अब हो गईं इतनी फिट
क्या AC की तरह फ्रिज के लिए भी रहती है स्टेबलाइजर की जरूरत? जिनके घर सालों से है रेफ्रिजरेटर उन्हें भी नहीं होता पता!