नल जल योजना के पंप हाउस में लगा आईओटी डिवाइस
शिवम सिंह
भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में संचालित नल-जल योजना पर अब सीधे जिला मुख्यालय से नजर रखी जाएगी. इससे पता चलेगा कि लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है या नहीं. पीएचईडी विभाग योजना को बेहतर तरीके से संचालन करने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहा है. इसको लेकर जिले के 1099 वार्ड में लगाए गए नल-जल पंप हाउस में पीएचईडी विभाग के द्वारा आईओटी डिवाइस (दी इंटरनेट ऑफ थिग्स) लगाया जा रहा है. डिवाइस से पता चल जाएगा किस वार्ड में कितने समय तक पानी चलाया गया है. कोलकाता के फार्मर इंडिया कंपनी को डिवाइस लगाने का जिम्मेदारी दी गयी है.
इस कंपनी ने अभी तक 1099 में से 960 वार्ड के पंप हाउस में डिवाइस लगाया है. आगे भी डिवाइस लगाने का काम जारी है. इस आईओटी डिवाइस को मोटर के स्टार्टर से कनेक्ट किया गया है. मोटर चालू करते ही डिवाइस में समय रिकॉर्ड होने लगता है. डिवाइस में एरयटेल का सिम लगाया गया है. सिम के नंबर से डिवाइस का एक यूजर आईडी बनाया गया है जिसका आईडी और पासवर्ड पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. यूजर आईडी को मोबाइल में खोलते ही डिवाइस मिनट के हिसाब से बता देता है कि कहां कितना घंटे पानी चलाया गया है. इससे पता चल जाता किस वार्ड में कितनी देर तक पानी चलाया गया है.
मोबाइल में यूजर ID डालने से पता चलेगा, कहां-कहां पानी चला
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि जिले के 1099 वार्ड में आईओटी डिवाइस लगाना है. इसमें से अभी तक 960 वार्ड में लगाया गया है. अभी डिवाइस का ट्रायल चल रहा है. मोबाइल में यूजर आईडी डालने पर पता चल जाता है कहां-कहां पानी चलाया गया है. जब सभी जगह डिवाइस लग जाएंगे तब ऑफिस में लगे टीवी स्क्रीन पर देखकर इसकी निगरानी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि जिले में कितनी जगहों पर पेयजल आपूर्ति बाधित रही, इसकी प्रतिदिन डिवाइस से रिपोर्ट मिलती रहेगी. इस सिस्टम के माध्यम से किसी भी वार्ड में पेयजल की आपूर्ति बाधित होती है, तो तत्काल उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के कनीय अभियंता को दी जाएगी. सभी ग्रामीण वार्डों में नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति होती रहे, इसको लेकर यह व्यवस्था बनाई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagalpur news, Bihar News in hindi, Water supply