होम /न्यूज /बिहार /Job Alert : भागलपुर में सैकड़ों पदों पर होने जा रही भर्ती, इस तारीख को पहुंचें यहां 

Job Alert : भागलपुर में सैकड़ों पदों पर होने जा रही भर्ती, इस तारीख को पहुंचें यहां 

भागलपुर के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि इलाहाबाद की कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए 10,1 ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : शिवम सिंह

भागलपुर. जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है. भागलपुर के अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 20 फरवरी को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में इलाहाबाद की कंपनी Tirumala facality management India LLP (under NAPS) आने की सहमति दी है. कंपनी विभिन्न पदों पर बहाली करेगी. योग्य उम्मीदवार इसमें आवदेन कर नौकरी पा सकते हैं.

200 पदों पर होगी भर्ती, इस उम्र के  उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

जिला नियोजन पदाधिकारी रोहित आनंद ने बताया की
इलाहाबाद की कंपनी में कुल 200 पदों पर डिलीवरी ब्वॉय,हेल्पर ,प्रोडक्शन पीकर की वेकेंसी है. इसमें 19 वर्ष से अधिकतम 38 वर्ष के योग्य उम्मीदवार जॉब पा सकेंगे.
इलाहाबाद की कंपनी Tirumala facality management India LLP कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए 10,12th, ITI, diploma की योग्यता रखी गई है.

10 से 14 हजार मिलेगी सैलेरी

जॉब कैंप में सिलेक्ट उम्मीदवारों को कुल 10000- 14000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी रोहित आनंदने आगे बताया कीबेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर मौका है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में और प्रादेशिक नियोजनालय में 20 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार कैंप लगाया जाएगा. इस नियोजन में भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. कैंप में भाग लेने वाले किसी भी उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्री भत्ता नहीं दिया जाएगा.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें