होम /न्यूज /बिहार /Train Alert! भागलपुर-मालदा रेलखंड पर 08:00 बजे तक रहेगा मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, 4 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Train Alert! भागलपुर-मालदा रेलखंड पर 08:00 बजे तक रहेगा मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, 4 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

लाइन नंबर 1, 2 और 3 के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है

लाइन नंबर 1, 2 और 3 के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है

मालदा डिवीजन के पीआरओ रूपा मंडल ने कहा की भागलपुर-मालदा रेलखंड पर बुधवार को मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. यह ब्लाक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शिवम सिंह

भागलपुर. मालदा डिवीजन में भारतीय रेल ने 4 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. इसको लेकर रेलवे पीआरओ रूपा मंडल ने कहा है कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है. जल्द हम पुनः अपने निर्धारित समय पर ट्रेनों को रवाना करेंगे. उन्होंने बताया किभागलपुर-मालदा रेलखंड पर बुधवार को मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. यह ब्लाक 12:00 से 8:00 तक रहेगा. इस कारण ट्रेनों का रूट में परिवर्तन किया गया है.

इन ट्रेन में हुआ बदलाव

रेलवे पीआरओ रूपा मंडल ने कहा है कि 03768 मालदा-साहेबगंज पैसेंजर रद्द रहेगी.13410 किउल-मालदा एक्सप्रेस और 03437 अजीमगंज-मालदा पैसेंजर को रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.13483 मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और 13415 मालदा-पटना एक्सप्रेस लाइन नंबर-02 में लगाया जाएगा.05702 कटिहार-मालदा पैसेंजर को ओल्ड मालदा स्टेशन पर रोका जाएगा.

रेलवे की गतिशीलता, क्षमता और इंटरचेंज में सुधार होगा

रेलवे में लगातार हो रहे इस तरह के शटडाउन एवं पावर ब्लॉक के कारण रेलवे की सुविधाओं में होगा सुधार. पीआरओ ने बताया किइस विस्तार से रेलवे के साथ रेलवे की गतिशीलता, क्षमता और इंटरचेंज में सुधार होगा. जो बदले में रेलवे की ओर चावल, उर्वरक, नमक आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही में सुधार करेगा.

इससे मालदा यार्ड में यातायात सुविधाओं में सुधार होगा और पूर्वोत्तर भारत को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर गतिशीलता को बढ़ावा मिलेगा. यह मालदा यार्ड को अपनी दो महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म लाइनों पर लंबी ट्रेनें प्राप्त करने में सक्षम करेगा जिससे बेहतर समयपालन होगा और ट्रेनों के बाहरी अवरोधन में कमी आएगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें