बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे व्यवसायी पर फायरिंग, खुद भागे तो बेटे की गोली मारकर कर दी हत्या

घटना की जानकारी देता चश्मदीद
अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब इस्माइलपुर के दवा कारोबारी पिंटू शर्मा अपने दो बच्चों को भागलपुर दीक्षा इंटरनेशल स्कूल हॉस्टल पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे.
- News18 Bihar
- Last Updated: June 24, 2019, 8:49 AM IST
बिहार में अपराधियों के सिर से पुलिस का खौफ लगातार खत्म हो रहा है. इसी कड़ी में नवगछिया में अपराधियों ने एक स्कूली छात्र को निशाना बनाके हुए उसकी हत्या कर दी. घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता पुल के पास की है.
दो की संख्या में थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दो की संख्या में थे. अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब इस्माइलपुर के दवा कारोबारी पिंटू शर्मा अपने दो बच्चों को भागलपुर दीक्षा इंटरनेशल स्कूल हॉस्टल पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे.
पिता भागे तो पुत्र को मार दी गोलीअपराधियों ने पहले पिंटू शर्मा पर ही पहले गोली चलायी लेकिन गोली उनके मोबाइल में लग गयी जिसके बाद पिंटू शर्मा भागने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने पिंटू शर्मा के बड़े पुत्र तेरह साल के मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटनास्थल से मिला खाली कारतूस
गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से खाली खोखा और चकनाचूर हुआ मोबाइल को बरामद किया. पुलिस मामले की जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. हत्या को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है. मासूम बच्चे की हत्या को लेकर परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं लोगों में खासा आक्रोश भी है.
रिपोर्ट- कुमार आशीष
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के पुस्तक में गड़बड़ी, तीसरी क्लास की किताब में छापा उल्टा तिरंगा
ये भी पढ़ें- JDU लीडर से मिले रघुवंश प्रसाद सिंह, कही यह बात
दो की संख्या में थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दो की संख्या में थे. अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब इस्माइलपुर के दवा कारोबारी पिंटू शर्मा अपने दो बच्चों को भागलपुर दीक्षा इंटरनेशल स्कूल हॉस्टल पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे.
घटनास्थल से मिला खाली कारतूस
गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से खाली खोखा और चकनाचूर हुआ मोबाइल को बरामद किया. पुलिस मामले की जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. हत्या को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है. मासूम बच्चे की हत्या को लेकर परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं लोगों में खासा आक्रोश भी है.
रिपोर्ट- कुमार आशीष
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के पुस्तक में गड़बड़ी, तीसरी क्लास की किताब में छापा उल्टा तिरंगा
ये भी पढ़ें- JDU लीडर से मिले रघुवंश प्रसाद सिंह, कही यह बात