बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात गौरव यादव.
भागलपुर. बिहार एसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ द्वारा नवगछिया जिले के कुख्यात अपराधी गौरव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरव राय पर 50 हज़ार का इनाम पहले से घोषित है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गौरव राय को गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. भागलपुर जिले के इस कुख्यात की पुलिस को लंबे अर्से से पुलिस को तलाश थी. गौरव यादव पर रंगदारी और हत्या के कई संगीन मामले दर्ज हैं.
कुख्यात गौरव यादव इससे पहले कई बार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा था. भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के रहने वाले इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ खरीक थाना में ही 6 मामले दर्ज हैं, जबकि 2 मामले नदी थाना क्षेत्र में और एक मामला रेल थाना में दर्ज है.
वर्ष 2018 से जुर्म की दुनिया में आतंक का पर्याय बने गौरव राय ने लगभग 4 सालों में पूरे क्षेत्र में अपना आतंक कायम कर लिया था. इसके संगीन जुर्म को देखते हुए ही बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बिहार स्पेशल टास्क फोर्स को इसकी गिरफ्तारी की जिम्मेवारी सौंपी गई थी.
बिहार एसटीएफ के अधिकारियों ने कई महीनों से अपने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इसकी रेकी की थी. आखिरकार गौरव यादव बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. बिहार पुलिस मुख्यालय के अधिकारी इसकी गिरफ्तारी को अहम कामयाबी करार दे रहे हैं. बिहार एसटीएफ के अधिकारियों ने गौरव यादव की गिरफ्तारी को टीम एफर्ट का नतीजा बताया है. राज्य में 2022 में बिहार एसटीएफ की यह पहली बड़ी कामयाबी है.
.
Tags: Bhagalpur news, Big crime, Bihar latest news, Crime In Bihar, Crime News, Patna News Update
नकाब के समर्थन में उतरीं जायरा वसीम, कहा- 'हम आपके लिए ऐसा नहीं करते', 4 साल पहले छोड़ दी थी एक्टिंग
Celeb Education : इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को 12वीं में मिले थे इतने मार्क्स, एक ने तो छोड़ दी थी पढ़ाई
पोकर खेलकर बनाई अरबों की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 7 लोग, इनके आगे बिजनेसमैन भी भरते हैं पानी