होम /न्यूज /बिहार /OMG! 'शेरा' को देखने के लिए क्यों जुट रही भीड़? इस बकरे की कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

OMG! 'शेरा' को देखने के लिए क्यों जुट रही भीड़? इस बकरे की कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Bhagalpur News : असल में देसी नस्ल के बकरों की कीमत आम तौर से 5000 रुपये से शुरू होकर 15000 रुपये तक की होती है, लेकिन ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : शिवम सिंह

    भागलपुर. जिले में आयोजित कृषि मेले में एक बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. राजस्थानी नस्ल का यह बकरा खगड़िया से यहां लाया गया था. सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय किसान मेले का आयोजन किया गया है. इसी मेले में सिरोही नस्ल का एक बकरा आया तो देखने वालों का तांता लग गया क्योंकि इसकी लंबाई तो बढ़िया है ही, दाम भी काफी है. इस बकरे के मालिक ने इसकी खूबियों के बारे में न्यूज़18 लोकल से बातचीत की.

    खगड़िया के अलौली प्रखंड से अपने मालिक सागर के साथ पहुंचे बकरे ‘शेरा’ को जिसने देखा, वही इसकी ऊंचाई, दाम और नस्ल का कायल हो गया. सागर ने बताया शेरा सिरोही नस्ल का बकरा है और इसकी उम्र 2 साल की है. सागर के मुताबिक यह बकरा फल, घास और कच्ची सब्जी खाता है. इस बकरे की कीमत ₹50,000 तक आंकी गई है.

    ये है बकरे की खासियत

    सागर ने बताया कि इस बकरे की लंबाई 3 फीट से ज्यादा है. इस नस्ल के बकरे राजस्थान के सिरोही जिले में अधिक पाए जाते हैं. इनका शरीर मध्यम आकार का होता है. रंग भूरा होता है और हल्के भूरे या सफेद रंग के चकत्ते होते हैं. कान पत्ते के आकार होते हैं, जो लटके हुए होते हैं. इनका आकार करीब 10 सेंटीमीटर का होता है.

    सागर ने यह भी कहा कि वह इस बकरे को बेचने के मूड में नहीं है, लेकिन अच्छे पैसे मिलें तो सौदा हो सकता है. ग्रामीण किसानों का एक इस समूह बकरे को देखने के लिए देर तक भीड़ जुटाए रहा.

    Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Goat market

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें