रिपोर्ट : शिवम सिंह
भागलपुर. जिले में आयोजित कृषि मेले में एक बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. राजस्थानी नस्ल का यह बकरा खगड़िया से यहां लाया गया था. सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय किसान मेले का आयोजन किया गया है. इसी मेले में सिरोही नस्ल का एक बकरा आया तो देखने वालों का तांता लग गया क्योंकि इसकी लंबाई तो बढ़िया है ही, दाम भी काफी है. इस बकरे के मालिक ने इसकी खूबियों के बारे में न्यूज़18 लोकल से बातचीत की.
खगड़िया के अलौली प्रखंड से अपने मालिक सागर के साथ पहुंचे बकरे ‘शेरा’ को जिसने देखा, वही इसकी ऊंचाई, दाम और नस्ल का कायल हो गया. सागर ने बताया शेरा सिरोही नस्ल का बकरा है और इसकी उम्र 2 साल की है. सागर के मुताबिक यह बकरा फल, घास और कच्ची सब्जी खाता है. इस बकरे की कीमत ₹50,000 तक आंकी गई है.
सागर ने बताया कि इस बकरे की लंबाई 3 फीट से ज्यादा है. इस नस्ल के बकरे राजस्थान के सिरोही जिले में अधिक पाए जाते हैं. इनका शरीर मध्यम आकार का होता है. रंग भूरा होता है और हल्के भूरे या सफेद रंग के चकत्ते होते हैं. कान पत्ते के आकार होते हैं, जो लटके हुए होते हैं. इनका आकार करीब 10 सेंटीमीटर का होता है.
सागर ने यह भी कहा कि वह इस बकरे को बेचने के मूड में नहीं है, लेकिन अच्छे पैसे मिलें तो सौदा हो सकता है. ग्रामीण किसानों का एक इस समूह बकरे को देखने के लिए देर तक भीड़ जुटाए रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Goat market
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...