रिपोर्ट- विकास कुमार सिंह
भागलपुर. केला, कलई और क्राइम से मशहूर नवगछिया गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर गूंज उठा. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में सेना के एक रिटायर्ड जवान की हत्या कर दी गई. दरअसल खरीक थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रिटायर्ड जवान शशिधर शर्मा को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो सवार शशिधर शर्मा सवार को जबरन नीचे उतारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि शशिधर अपनी बहू के खिलाफ चल रहे मामले में कोर्ट में गवाही देने के लिए गए हुए थे. कोर्ट से वो वापस लौट रहे थे, इसी दौरान वारदात को लगदाहा मोड़, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अंजाम दिया गया. जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया है वहां काफी भीड़भाड़ होती है. मृतक भवानीपुर ओपी क्षेत्र के चकरामी निवासी स्वर्गीय लखनलाल शर्मा के पुत्र शशीधर शर्मा थे.
अपराधियों ने शशिधर को एक के बाद एक कर के पांच गोलियां मारी. गोली उनके जांघ, बाह, कान के पास लगी हैं. गोलियों से छलनी हुए शशिधर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में खून से लथपथ शशिधर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए इक्वेस्ट तैयार कर रही है. पुलिस इस घटना के बाद ऑटो ड्राइवर से पूछताछ कर रही है साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Crime In Bihar