होम /न्यूज /बिहार /VIDEO: तेजस्वी यादव के करीबी RJD नेता की मंद‍िर में कॉलर पकड़कर पिटाई, हाथ जोड़कर कहते रहे 'छोड़ दो'

VIDEO: तेजस्वी यादव के करीबी RJD नेता की मंद‍िर में कॉलर पकड़कर पिटाई, हाथ जोड़कर कहते रहे 'छोड़ दो'

छेड़खानी का विरोध करते हुए महिला ने आरजेडी नेता तिरुपति यादव की जमकर पिटाई की.

छेड़खानी का विरोध करते हुए महिला ने आरजेडी नेता तिरुपति यादव की जमकर पिटाई की.

RJD Leader Viral Video News: साहिबगंज की रहने वाली महिला के अनुसार जब वह पूजा करने के लिए मंदिर गयी थी, उसी दौरान आरजेड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आशीष रंजन 

भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले एक आरजेडी नेता (RJD Leader) द्वारा महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के भूतनाथ मंदिर में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव तिरुपति यादव और मंदिर के पुजारी राहुल पचोरी (RJD Leader Tirupati Yadav and temple priest Rahul Pachori) सहित इनके सहयोगियों को एक महिला से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. महिला ने आरजेडी नेता की जमकर क्लास लगाई और पिटाई भी की.

साहिबगंज की रहने वाली महिला के अनुसार जब वह पूजा करने के लिए मंदिर गयी थी, उसी दौरान आरजेडी नेता द्वारा उसे अपशब्द कहा गया और छेड़खानी की गई, जिसका उसने पुरजोर विरोध किया. बताया जा रहा है कि महिला ने पुजारी सहित राजद नेता की पिटाई करने के साथ-साथ जमकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई. वहीं महिला ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से ऐसे नेताओं को अविलंब पार्टी से निकालने की मांग की है.

महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि स्थानीय बच्चियां और महिलाएं जब पूजा करने के लिए मंदिर जाती हैं तो राजद नेता तिरुपति यादव और मंदिर के पुजारी राहुल पचोरी सहित इन लोगों के सहयोगी वहां बैठकर खाते-पीते हैं और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं. वहीं महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की जाती है. महिला का  कहना है कि ये लोग महिलाओं को गलत नजर से देखते हैं और बदतमीजी करते हैं. वहीं इस मामले को लेकर राजद नेता का कहना है कि मंदिर की पूजा-पाठ राहुल पचौरी के द्वारा की जाती है और मंदिर का विकास भी उन्हीं की देन है. लेकिन, कुछ लोग महिला को आगे कर मंदिर को हथियाना चाहते हैं. आरजेडी नेता ने महिला के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मंदिर के पुजारी राहुल पचोरी ने भी यही बात दोहरायी.  हालांकि, महिला के साथ ऐसी घटना के सामने आते ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

बता दें, इस पूरे मामले को लेकर देर रात राजद नेता और मंदिर के पुजारी ने मंदिर में बैठक बुलाई, जिसमें शहर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और समाजसेवी विजय यादव भी पहुंचे थे. वहीं स्थानीय युवकों ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कोई महिला अपनी इज्जत को लेकर सवाल खड़े कर रही है तो वह कभी गलत नहीं हो सकती है. इन लोगों ने उसके साथ गलत किया है. अगर बैठक की जानी है तो पीड़िता को भी बुला कर उनकी बात सुनी जाए, तभी इस पर कोई निष्कर्ष निकाला जाए. वहीं अभी तक इस मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दोनों पक्षों में से किन्ही के भी द्वारा थाने में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, RJD leader, Tejashwi Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें