रिपोर्ट: शिवम सिंह
भागलपुर. बिहार के भागलपुर के शिक्षित युवाओं को अगर रोजगार की तलाश है, तो 28 फरवरी को आपका काम बन सकता है. भागलपुर में होली से पहले एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन होना है. यह रोजगार कैंप 28 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक और प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर कार्यालय के परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस नियोजन कैंप में जीएसएफपीएल ( Guardians Security and Facilities Pvt Ltd) की तरफ से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
नियोजन कैंप में जीएसएफपीएल 105 पदों पर बहाली करेगी. कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड के लिए 100 और सुपरवाइजर के 5 पद तय किए हैं.
14 से 22 हजार है वेतन
इस रोजगार कैंप में 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवकों को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दी जाएगी. वहीं, 25 वर्ष से 35 वर्ष के आयु वर्ग वाले लोगों के लिए सुपरवाइजर की उम्र सीमा है. सिक्योरिटी गार्ड के लिए दसवीं पास योग्यता रखी गई है. चयनित सिक्योरिटी गार्ड के उम्मीदवारों को 14000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. जबकि सुपरवाइजर के लिए योग्यता ग्रेजुएशन होनी चाहिए. इसके लिए मासिक वेतन 22 हजार रुपये है.
जिला नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
भागलपुर के अवर प्रादेशिक नियोजनालय अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए 10वीं एवं ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है. वहीं, इसमें कुल 14000 से लेकर 22000 तक की सैलरी दी जाएगी. इस नियोजन में भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में निबंध कराना अनिवार्य है. वही, कैंप में भाग लेने वाले किसी भी उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्री भत्ता नहीं दिया जाएगा. साथ ही कहा कि उम्मीदवार अपने सभी जरूरी कागजात लेकर आएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagalpur news, Contractual jobs, Job news, Job opportunity