होम /न्यूज /बिहार /केले के थंब से बनाई बिजली, बिहार के युवा वैज्ञानिक 'बनाना बॉय' पर बनेगी फिल्म, देशभक्ति ऐसी कि 3 बार ठुकराया नासा का ऑफर

केले के थंब से बनाई बिजली, बिहार के युवा वैज्ञानिक 'बनाना बॉय' पर बनेगी फिल्म, देशभक्ति ऐसी कि 3 बार ठुकराया नासा का ऑफर

बिहार के युवा वैज्ञानिक गोपाल जी पर बनेगी फिल्म.

बिहार के युवा वैज्ञानिक गोपाल जी पर बनेगी फिल्म.

Bihar News: भागलपुर जिले के नवगछिया निवासी गोपाल अपने आविष्कार से दुनिया को चौंकाया है. गोपाल के अविष्कार से अमेरिका के ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-बिकास कुमार सिंह
भागलपुर.
‘बनाना बॉय’ के नाम से प्रसिद्ध युवा वैज्ञानिक गोपाल जी केले पर शोध कर रहे हैं. गोपाल ने 13 वर्ष की उम्र में केले के थंब से बिजली उत्पादन कर दुनिया को चौंका दिया था. अब केले के थंब से पल्प तैयार कर रहे हैं, जिससे प्लेट थाली बनती है. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर अभी वो काम कर रहे हैं. गोपाल अभी ऐवोन पैफको नामक कंपनी में बतौर साइंटिस्ट कार्यरत है. गोपाल अब तक कई अविष्कार कर चुके हैं.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके अविष्कार को ना सिर्फ सराहा बल्कि उनको 2017 में अहमदाबाद स्थित इनोवेटिव फाउंडेशन भेजा था. गोपाल को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा 40 युवा आईकॉन में भी शामिल किया गया था. नासा के अंतर्गत काम करना हर वैज्ञानिक का सपना होता है, लेकिन गोपाल जी ने नासा से मिले ऑफर को ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें देश के लिए काम करना था.

गोपाल ने बताया उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा. एक खपरैल के घर में वह पढ़ाई किया करते थे यहीं से उन्होंने अविष्कार शुरू किया. यही वजह है अब गोपाल जी पर बायोपिक पर बॉलीवुड फिल्म बनने वाली है जिसका नाम ‘बनाना बॉय’ होगा. गोपाल के परिवार में उनके माता-पिता, दो बहनें व बहनोई है, जिसे गोपाल अपनी सफलता का श्रेय देते हैं.

पिता प्रेम रंजन कुमार पेशे से किसान हैं. बेटे की सफलता पर वह फूले नहीं समा रहे. पिता ने कहा कि उसके अविष्कार से वह काफी खुश हैं. केले के पल्प से वो काफी कुछ तैयार कर रहा जो देश के लिए लाभदायक है. गोपाल बचपन में भी बहुत मेहनत करता था. एक खपड़े के मकान में ही सभी रहते थे और वहीं से यह पढ़ाई भी करता था.

Tags: Amazing story, Bihar News, Success Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें